पटना: बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को रणजी ट्रॉफी समेत विभिन्न आयु वर्गों के कुल 11 मैचों की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी है. शनिवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिहार क्रिकेट को एलीट ग्रुप में रणजी मैच कराने की मेजबानी मिलने पर बिहार में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को खुशी की लहर है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए सत्र 2023 ,24 की शुरुआत हो गई है.
इसे भी पढ़ेंः Ranji Trophy: बिहार की रणजी किक्रेट टीम प्लेट ग्रुप से एलिट ग्रुप में पहुंची, 25 को मणिपुर से फाइनल मैच
"सबसे खुशी की बात है कि बीसीसीआई द्वारा 2023, 24 में बिहार को एलिट ग्रुप के रणजी ट्रॉफी के कुल चार मैच दिए गए हैं. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में यह आयोजन होगा. एलिट ग्रुप में मेजबान बिहार के अलावे मुंबई, केरला और आंध्र प्रदेश की टीम शामिल है."- संजीव कुमार मिश्र, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य प्रवक्ता
मुकाबले की हो रही तैयारी: संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि बीसीसीआई के मानक के अनुरूप नए सत्र में बेहतर आयोजन कराने का संकल्प लिया गया है. जिस पर बीसीए के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले मुकाबला बिहार और मुंबई की टीम के बीच होगा. मुंबई की टीम बिहार की धरती पर पहुंचेगी तो खिलाड़ी और खेल प्रेमियों को भी मुकाबला देखने में काफी मजा आएगा. उन्होंने बताया कि इसको लेकर मोइनुल हक स्टेडियम में तैयारी के लिए 2 अतिरिक्त सेंट्रल विकेट और गंगा एंड की तरफ पूर्वी और पश्चिमी कोने पर चार प्रैक्टिस विकेट के साथ टॉप ड्रेसिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.
पृथ्वी शॉ और सूर्य कुमार यादव आ सकते हैं पटनाः एलिट ग्रुप में शामिल टीम में टेस्ट खेल चुके खिलाड़ी शामिल है. मुंबई के चार चार खिलाड़ी है. जिसमें सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ जैसे क्रिकेटर शामिल हैं. केरला की टीम में भारतीय टीम के खिलाड़ी संजू सैमसंग होंगे. वहीं आंध्र प्रदेश की टीम में आईपीएल एवं वनडे खेले हुए रिंकी भुई, केएस भारत, जीएस बिहारी, ललित मोहन, आनंद शिंदे शामिल हैं. छत्तीसगढ़ टीम में हरप्रीत सिंह, अमनदीप खड़े, आशुतोष सिंह, अजय मंडल और शशांक सिंह जैसे आईपीएल में खेले हुए खिलाड़ी शामिल है.