नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने दाल की बढ़ती कीमतों पर समाक्षा बैठक की. इस बैठक में उपभोक्ता, खाद्य, वाणिज्य, नेफेड और कृषि विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में खाद्य तेल और बढ़ रही प्याज की कीमतों पर समीक्षा की गई.
2018-19 का स्टॉक
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि 2018-19 में दालों की कुल उपलब्धता 317 लाख टन थी. जिसमें से 280 लाख टन की खपत हो चुकी है. अभी हमारे पास 37 लाख टन दाल है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस साल 260 लाख टन दाल के उत्पादन और 10 लाख टन आयात का अनुमान है. वर्तमान में सरकार के पास कुल 307 लाख टन दाल उपलब्ध होगी. जिसमें से 290 लाख टन की खपत का अनुमान है.
'जमाखोरी पर होगी कार्रवाई'
इस समीक्षा बैठक में रामविलास पासवान ने कहा कि हमारे पास दाल की कोई कमी नहीं है. आगे भी कोई कमी नहीं होगी. यदि कहीं जमाखोरी होती है तो सरकार इसके खिलाफ सख्त कदम उठाएगी.
2016-17 का उत्पादन
वहीं, पासवान ने खाद्य तेलों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि खाद्य तेल की भी इसबार कमी नहीं है. 2016-17 में देश में 103 लाख टन तेल का उत्पादन हुआ था. जबकि मांग 250 लाख टन की गई थी. 146 लाख टन तेल का आयात किया गया. इस बार भी तेल का उत्पादन 103 टन और मांग 250 लाख टन ही रहने का अनुमान है. खाद्य तेल की कमी को आयात से पूरा किया जाएगा. बाजार में तेल की कीमतें भी पिछले साल के मुकाबले स्थिर हैं.
-
हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा फर्जी शिक्षकों का ब्योरा, RJD-JDU हुई आमने-सामने
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#Highcourt #TeachersRecruitment #RJD #jdu #Statment #BiharNews #ETVbharat https://t.co/4ZisHI1jm0
">हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा फर्जी शिक्षकों का ब्योरा, RJD-JDU हुई आमने-सामने
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019
#Highcourt #TeachersRecruitment #RJD #jdu #Statment #BiharNews #ETVbharat https://t.co/4ZisHI1jm0हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा फर्जी शिक्षकों का ब्योरा, RJD-JDU हुई आमने-सामने
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019
#Highcourt #TeachersRecruitment #RJD #jdu #Statment #BiharNews #ETVbharat https://t.co/4ZisHI1jm0
प्याज की स्टॉक पर सरकार की नजर
रामविलास पासवान ने कहा कि नेफेड के पास 50 हजार टन प्याज का स्टॉक उपलब्ध है. जरूरत के हिसाब से हम इसे खुले बाजार में ला रहे हैं. राज्य सरकारों को भी सूचित किया गया है कि वह अपनी जरूरत के हिसाब से प्याज मंगा सकते हैं. बरसात की वजह से परिवहन आदि की समस्या के कारण कीमत थोड़ी बढ़ी है. लेकिन, इस पर नियंत्रण पा लिया जाएगा.