नई दिल्ली/पटना: देश में लगातार बढ़ रही प्याज की कीमतों पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से सितंबर से नवंबर तक के महीनों में प्याज, टमाटर, आलू और अन्य चीजों के दाम बढ़ते-घटते रहते हैं.
'बाढ़ की वजह से ट्रांसपोर्टेशन में समस्या'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस समय देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ भी आई हुई है. बाढ़ की वजह से ट्रांसपोर्टेशन में समस्या आ रही है. जिससे माल जगह-जगह रुके हुए हैं. प्याज के बढ़े हुए दाम कुछ समय के लिए ही है. प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
![ramvilas paswan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4538842_patna_r.jpg)
'नाफेड को किया गया सतर्क'
रामविलास पासवान ने कहा कि हमारे पास प्याज के बफर स्टॉक मौजूद हैं. प्याज के दामों पर अंकुश लगाने के लिए नाफेड को भी सतर्क किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बफर स्टॉक में हमारे पास 50 हजार टन प्याज था. जिसमें से 15 हजार टन निकल गया, जबकि 35 हजार टन प्याज बफर स्टॉक में अभी शेष है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में पर्याप्त मात्रा में प्याज के भंडार हैं. राज्य सरकारों को आवश्यकता हो तो वह बफर स्टॉक से प्याज ले सकते हैं.