ETV Bharat / state

मुंगेर गोलीकांड: रामप्रीत पासवान ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - PHED Minister Rampreet Paswan

मुंगेर में बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने गोली मार दी है. पूरे मामले पर सत्ता दल के पीएचडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने इस घटना की निंदा करते हुए अविलंब अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 4:14 PM IST

पटना: बिहार में लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही है, लेकिन कानून के हाथ अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. मुंगेर में बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने गोली मार दी है. जिसके बाद से बिहार में राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग शुरू हो गई है. विपक्ष लगातार बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़ा कर रहा है. वहीं, पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने इस घटना की निंदा की.

पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान

''किसी राजनीतिक साजिश के तहत गोली मार देना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि किसी से झगड़ा झंझट हो तो समाज है, न्यायालय है, जिसका कानून निराकरण करेगी''- रामप्रीत पासवान, पीएचईडी मंत्री

ये भी पढ़ें- मुंगेर: BJP प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने सिर और पेट में मारी गोली

वहीं, मंत्री ने इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है और परिजन को उचित मुआवजा देना चाहिए. वहीं, विपक्ष पर मंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम आलोचना करना नहीं है, बल्कि सुझाव देना भी है.बिहार में एनडीए की सरकार है यहां अपराधी को बख्शा नहीं जायगा.

ये भी पढ़ें- मुंगेर: BJP प्रवक्ता अजफर शम्सी पटना रेफर, जमालपुर कॉलेज का प्रिंसिपल गिरफ्तार

अब सवाल ये उठता है कि बिहार में अपराध नियंत्रण के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा बैठक करते रहते हैं. इसके बावजूद बिहार में आपराधिक घटनाएं कम नहीं हो रही हैं, और बिहार सरकार के मंत्री अपनी पीठ खुद थपथपा रहे हैं.

पटना: बिहार में लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही है, लेकिन कानून के हाथ अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. मुंगेर में बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने गोली मार दी है. जिसके बाद से बिहार में राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग शुरू हो गई है. विपक्ष लगातार बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़ा कर रहा है. वहीं, पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने इस घटना की निंदा की.

पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान

''किसी राजनीतिक साजिश के तहत गोली मार देना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि किसी से झगड़ा झंझट हो तो समाज है, न्यायालय है, जिसका कानून निराकरण करेगी''- रामप्रीत पासवान, पीएचईडी मंत्री

ये भी पढ़ें- मुंगेर: BJP प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने सिर और पेट में मारी गोली

वहीं, मंत्री ने इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है और परिजन को उचित मुआवजा देना चाहिए. वहीं, विपक्ष पर मंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम आलोचना करना नहीं है, बल्कि सुझाव देना भी है.बिहार में एनडीए की सरकार है यहां अपराधी को बख्शा नहीं जायगा.

ये भी पढ़ें- मुंगेर: BJP प्रवक्ता अजफर शम्सी पटना रेफर, जमालपुर कॉलेज का प्रिंसिपल गिरफ्तार

अब सवाल ये उठता है कि बिहार में अपराध नियंत्रण के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा बैठक करते रहते हैं. इसके बावजूद बिहार में आपराधिक घटनाएं कम नहीं हो रही हैं, और बिहार सरकार के मंत्री अपनी पीठ खुद थपथपा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.