पटना: जनता दल यूनाइटेड ने दूसरी बार रामनाथ ठाकुर को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. शुक्रवार को नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद रामनाथ ठाकुर ने पिता जननायक कर्पूरी ठाकुर को नमन किया. उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी हूं जननायक की बदौलत हूं.
'जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा करूंगा'
जनता दल यूनाइटेड अत्यंत पिछड़ा वोट बैंक को अपना वोट बैंक मानती है. लिहाजा, जदयू अत्यंत पिछड़ों को हिस्सेदारी देने में भी अव्वल है पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर को दूसरी बार राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है.
'कर्पूरी ठाकुर के सपनों को सीएम नीतीश कर रहे सच'
रामनाथ ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि हम बिहार के विकास के लिए तन-मन-धन लगाएंगे. कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा करने के लिए हम दिन रात मेहनत करेंगे. मौके पर रामनाथ ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के सपनों को सच कर रहे हैं और 2020 में भी वे ही मुख्यमंत्री होंगे.