ETV Bharat / state

रामकृपाल यादव ने बाढ़ राहत शिविर का लिया जायजा, खुद परोसकर खिलाया खाना - Flood in Danapur

पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) ने दानापुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने न केवल लोगों का हालचाल जाना, बल्कि खुद से भोजन पकाकर बाढ़ पीड़ितों को परोसा भी.

Ramkripal Yadav
Ramkripal Yadav
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 5:49 PM IST

पटना: बिहार के कई जिले इन दिनों बाढ़ (Flood) की त्रासदी झेल रहे हैं. राजधानी के भी कई इलाके बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं. ऐसे में स्थानीय बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) ने बुधवार को दानापुर दियारा का दौरा किया और राहत शिविर में जाकर लोगों का हाल जाना.

ये भी पढ़ें: VIDEO: मनेर के आधा दर्जन पंचायत जलमग्न, बाढ़ में डूबा लोगों का आशियाना, नहीं पहुंच रही मदद

दानापुर के बलदेवा हाई स्कूल में पहुंचकर रामकृपाल यादव ने लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान लोगों की तकलीफ सुनकर वे भावुक भी हो गए. सांसद ने राहत शिविर में खाना बना रहे लोगों की खुद मदद की. इतना ही नहीं, जब खाना तैयार हो गया तो उन्होंने लोगों की थाली में परोसा भी. जब तक लोगों ने खाना खाया, वे वहीं पर मौजूद रहे.

पाटलिपुत्र सांसद ने मुख्यमंत्री राहत कोष से थाली-गिलास और साड़ी की भी व्यवस्था कराई, जिसे बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटा गया. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि वे उनके साथ हैं. जो भी परेशानी होगी, उसे दूर किया जाएगा. इस मौके पर रामकृपाल यादव ने कहा है कि मैंने जिला अधिकारी और एसडीएम से बात की है. बाढ़ पीड़ितों को जो भी परेशानी हो रही थी, उसे दूर करते हुए अच्छी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: पटना: दानापुर दियारा के निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, 2 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित

आपको बताएं कि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण गंगहरा, हेतनपुर, कासीमचक, पुरानी पानापुर, पतलापुर और मानस पंचायत के करीब दो लाख से ज्यादा की आबादी पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. बाढ़ के पानी से दियारा क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ भूमि पर लगी फसल को भारी नुकसान हुआ है. सब्जियां सहित अन्य फसलें नष्ट हो गई हैं.

वहीं, बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि सरकार की तरफ से राहत शिविर तो चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक दियारा क्षेत्र के निचली इलाके में लोगों के पास सरकार की सहायता नहीं पहुंच पाई है, जिसके कारण इलाके के लोग फंसे हुए हैं. फिलहाल 6 फीट तक गंगा का पानी चढ़ चुका है. इसके कारण लोगों के साथ-साथ पशुओं के लिए चारा लाने में काफी समस्या हो रही है.

पटना: बिहार के कई जिले इन दिनों बाढ़ (Flood) की त्रासदी झेल रहे हैं. राजधानी के भी कई इलाके बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं. ऐसे में स्थानीय बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) ने बुधवार को दानापुर दियारा का दौरा किया और राहत शिविर में जाकर लोगों का हाल जाना.

ये भी पढ़ें: VIDEO: मनेर के आधा दर्जन पंचायत जलमग्न, बाढ़ में डूबा लोगों का आशियाना, नहीं पहुंच रही मदद

दानापुर के बलदेवा हाई स्कूल में पहुंचकर रामकृपाल यादव ने लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान लोगों की तकलीफ सुनकर वे भावुक भी हो गए. सांसद ने राहत शिविर में खाना बना रहे लोगों की खुद मदद की. इतना ही नहीं, जब खाना तैयार हो गया तो उन्होंने लोगों की थाली में परोसा भी. जब तक लोगों ने खाना खाया, वे वहीं पर मौजूद रहे.

पाटलिपुत्र सांसद ने मुख्यमंत्री राहत कोष से थाली-गिलास और साड़ी की भी व्यवस्था कराई, जिसे बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटा गया. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि वे उनके साथ हैं. जो भी परेशानी होगी, उसे दूर किया जाएगा. इस मौके पर रामकृपाल यादव ने कहा है कि मैंने जिला अधिकारी और एसडीएम से बात की है. बाढ़ पीड़ितों को जो भी परेशानी हो रही थी, उसे दूर करते हुए अच्छी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: पटना: दानापुर दियारा के निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, 2 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित

आपको बताएं कि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण गंगहरा, हेतनपुर, कासीमचक, पुरानी पानापुर, पतलापुर और मानस पंचायत के करीब दो लाख से ज्यादा की आबादी पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. बाढ़ के पानी से दियारा क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ भूमि पर लगी फसल को भारी नुकसान हुआ है. सब्जियां सहित अन्य फसलें नष्ट हो गई हैं.

वहीं, बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि सरकार की तरफ से राहत शिविर तो चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक दियारा क्षेत्र के निचली इलाके में लोगों के पास सरकार की सहायता नहीं पहुंच पाई है, जिसके कारण इलाके के लोग फंसे हुए हैं. फिलहाल 6 फीट तक गंगा का पानी चढ़ चुका है. इसके कारण लोगों के साथ-साथ पशुओं के लिए चारा लाने में काफी समस्या हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.