पटना: जिले के दानापुर शिवाला मोड़ पर बीजेपी नेता सह सरारी पैक्स अध्यक्ष कवींद्र यादव की हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दी. इस घटना के बाद पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर गहरा शोक व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने इस मौके पर अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
बता दें कि पैक्स अध्यक्ष कवींद्र यादव की हत्या शनिवार की शाम को की गई थी. उसका रविवार की अहले सुबह पोस्टमॉर्टम किया गया. कवींद्र यादव को अपराधियों ने 5 गोली मारी है. इस घटना से परिजनों में मातम का माहौल है.
दोषियों को सजा दिलवाने का आश्वासन
दानापुर अनुमंडल अस्पाल पहुंचे रामकृपाल यादव ने कहा कि हत्या में शामिल अपराधियों पर पुलिस के आला अधिकारी कार्रवाई करें. अगर वरीय अधिकारी तुरंत एक्शन लेते हैं तो अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी. वहीं, उन्होंने मृतक के परिजनों को दोषियों को सजा दिलान की बात कही.
बीजेपी विधायक ने की अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
इसके अलावे घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय बीजेपी विधायक आशा सिन्हा ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में उनके पार्टी के नेताओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है. प्रशासन मौन है. मैंने डिप्टी सीएम से इस विषय में बात की है. वो मीटिंग में हैं. मेरे नजदीकी को गोली मारी गई है.