पटना: देवघर कोषागार मामले में लालू यादव को आज रांची हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. लालू को जमानत मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल ने खुशी जताई है. वहीं, जदयू ने कहा कि लालू को जमानत मिलनी अच्छी बात है, यह तो न्याय प्रक्रिया का एक अंग है.
लालू को जमानत मिलने पर रामचंद्र पूर्वे ने जताई खुशी
लालू को जमानत मिलने पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि राजद के लिए और पूरे देश के लिए यह बड़ी राहत की बात है. लालू के नहीं रहने के कारण जो एक राजनीतिक शून्यता बिहार की सियासत में देखने को मिल रही थी, वह जल्द खत्म हो यही हम उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि बहुत जल्द लालू यादव सभी मामलों में बरी होंगे और हम सबके बीच होंगे. रामचंद्र पूर्वे ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने न्यायपालिका पर हमेशा पूरा भरोसा जताया है.
लालू को जमानत मिलनी अच्छी बात- अशोक चौधरी
इधर, बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि लालू को जमानत मिलनी अच्छी बात है. यह तो न्याय प्रक्रिया का एक अंग है.