पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अगला नाम किसी युवा चेहरे का हो सकता है. यह दावा राजद के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में किया है. पूर्वे ने कहा कि अब किसी नए चेहरे को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिलनी चाहिए.
जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश कार्यालय में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि वह लंबे समय से पार्टी के नेता रहे हैं. अगले महीने राष्ट्रीय जनता दल के संगठनात्मक चुनाव होने वाले हैं. 27 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है.
'किसी युवा नेता को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिलना चाहिए'
पूर्वे ने कहा कि अब उनकी इच्छा है कि पार्टी के किसी युवा चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी जाए. इसके बाद पार्टी की ओर से जो भी दायित्व उन्हें सौंपा जाएगा वह उसे पूरा करेंगे. दरअसल लालू की अनुपस्थिति में तेजस्वी यादव ही पार्टी की कमान संभाल रहे हैं. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव खुद चाहते हैं कि किसी युवा नेता को प्रदेश अध्यक्ष चुना जाए.
विस चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर संशय बरकरार
झारखंड में भी एक युवा चेहरे को पार्टी की कमान दी गई है. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना हैं और बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी की भूमिका निभा रही राजद भी किसी युवा चेहरे के सहारे पार्टी को मुश्किल दौर से उभारने की कोशिश में है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक लालू यादव के करीबी माने जाने वाले रामचंद्र पूर्वे के दोबारा प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने की उम्मीद ज्यादा है.