पटना: दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व लोजपा के सांसद स्वर्गीय राम चंद्र पासवान के जयंती के अवसर पर पार्टी कार्यालय में उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. लोजपा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष और रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज ने अपने पिता के तस्वीर पर माल्यार्पण कर जयंती मनाया. इस मौके पर दलित सेना और लोजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
प्रिंस राज ने किया पिता को याद
लोजपा के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने अपने पिता के जयंती के अवसर पर उन्हें याद करते हुए बिहार और देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
पार्टी कार्यालय में मनाया गया 64 वां जन्मदिवस
स्वर्गीय राम चंद्र पासवान आज 64 वां जन्मदिवस लोजपा कार्यालय में दलित सेना की ओर से मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.