ETV Bharat / state

बिहार में पहली कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बोले रामबाबू- 'डर के आगे जीत है' - स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

रामबाबू ने बताया कि मुझे जब पता चला कि कोरोना वैक्सीन आने वाला है तो मैने बिना संकोच के रजिस्ट्रेशन करवा लिया. उन्होंने सभी लोगों से बिना संकोच के वैक्सीन लगवाने की अपील की.

Corona vaccine in Bihar
Corona vaccine in Bihar
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 2:31 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 10:41 PM IST

पटना: बिहार में शनिवार से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस) में टीकाकरण की शुरूआत की गई, जहां पहला टीका सफाईकर्मी रामबाबू को लगाया गया.


बिहार में 300 केंद्रों पर एकसाथ टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई. प्रत्येक केंद्रों पर प्रतिदिन 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. शनिवार को पहले दिन 30 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा.

Corona vaccine in Bihar
वैक्सीनेशन के लिए मौजूद लोग

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आईजीआईएमएस के सफाईकर्मी रामबाबू को पहला टीका लगाया गया. इसके बाद एंबुलेंस चालक अमित कुमार, लैब टेकनिशियन सोनू पंडित, डॉ सनंत कुमार एवं करनवीर सिंह राठौर को भी टीका लगाया गया. मुख्यमंत्री ने टीका लगाने वाले लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

देखें रिपोर्ट

"आज से बिहार में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है. हमलोग इस मौके पर उपस्थित हैं. देश की तरह बिहार में भी कोरोना वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी की गई है." - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

CM ने टीकाकरण अभियान का लिया जायजा
मुख्यमंत्री आईजीआईएमएस में बनाए गए ऑबर्जवेशन कक्ष में वेबकास्टिंग के जरिए विभिन्न केंद्रों पर लगाए जा रहे टीकाकरण अभियान का जायजा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आईजीआईएमएस परिसर में एक पौधा भी लगाया.

'मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा पहला नाम आया'
इधर, पहला टीका लगाने वाले रामबाबू ने कहा कि यह बीमारी ही ऐसी है कि इसमें सावधानी बरतनी ही है और यह वैक्सिन भी सबको लेनी ही है. उन्होंने खुद को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि मेरा पहला नाम आया है.

''टीका से डरने की कोई जरूरत नहीं है. डर के आगे ही जीत है. इसी मूलमंत्र के साथ वे अस्पताल में काम करते हैं. कोरोना का टीका लगाकर ज्यादा सुरक्षित हुआ जा सकता है.'' - रामबाबू, वैक्सीन लेने वाले पहले कर्मी

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद मन में संतोष का भाव है कि जिस संकट से हम जूझ रहे थे, उससे निकलने का रास्ता मिल गया है.

पटना: बिहार में शनिवार से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस) में टीकाकरण की शुरूआत की गई, जहां पहला टीका सफाईकर्मी रामबाबू को लगाया गया.


बिहार में 300 केंद्रों पर एकसाथ टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई. प्रत्येक केंद्रों पर प्रतिदिन 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. शनिवार को पहले दिन 30 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा.

Corona vaccine in Bihar
वैक्सीनेशन के लिए मौजूद लोग

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आईजीआईएमएस के सफाईकर्मी रामबाबू को पहला टीका लगाया गया. इसके बाद एंबुलेंस चालक अमित कुमार, लैब टेकनिशियन सोनू पंडित, डॉ सनंत कुमार एवं करनवीर सिंह राठौर को भी टीका लगाया गया. मुख्यमंत्री ने टीका लगाने वाले लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

देखें रिपोर्ट

"आज से बिहार में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है. हमलोग इस मौके पर उपस्थित हैं. देश की तरह बिहार में भी कोरोना वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी की गई है." - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

CM ने टीकाकरण अभियान का लिया जायजा
मुख्यमंत्री आईजीआईएमएस में बनाए गए ऑबर्जवेशन कक्ष में वेबकास्टिंग के जरिए विभिन्न केंद्रों पर लगाए जा रहे टीकाकरण अभियान का जायजा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आईजीआईएमएस परिसर में एक पौधा भी लगाया.

'मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा पहला नाम आया'
इधर, पहला टीका लगाने वाले रामबाबू ने कहा कि यह बीमारी ही ऐसी है कि इसमें सावधानी बरतनी ही है और यह वैक्सिन भी सबको लेनी ही है. उन्होंने खुद को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि मेरा पहला नाम आया है.

''टीका से डरने की कोई जरूरत नहीं है. डर के आगे ही जीत है. इसी मूलमंत्र के साथ वे अस्पताल में काम करते हैं. कोरोना का टीका लगाकर ज्यादा सुरक्षित हुआ जा सकता है.'' - रामबाबू, वैक्सीन लेने वाले पहले कर्मी

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद मन में संतोष का भाव है कि जिस संकट से हम जूझ रहे थे, उससे निकलने का रास्ता मिल गया है.

Last Updated : Jan 28, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.