पटना: चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद रामविलास पासवान ने दावा किया है कि एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों की सरकार है और गरीबों के हित के लिए काम करती रहेगी. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधते हुए कहा कि नेहरू जी ने दलितों को कोई आरक्षण नहीं दिया था, सिर्फ झुनझुना पकड़ा दिया था.
मोदी सरकार गरीबों की सरकार है- रामविलास
शुक्रवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही है. एनडीए में शामिल लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने दावा किया कि एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी, क्योंकि मोदी सरकार गरीबों की सरकार है. उन्होंने कहा कि लोगों के लिए रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ दवा की भी व्यवस्था मोदी सरकार कर रही है. गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ और गैस सिलेंडर दिया जा रहा है.
सवर्णों को 10% आरक्षण देकर ऐतिहासिक काम किया- रामविलास
आरक्षण के मुद्दे पर रामविलास पासवान ने कहा कि नेहरू जी ने पिछड़ों को आरक्षण के नाम पर ठगा था. सिर्फ काका कालेलकर आयोग बनाकर आरक्षण को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. लेकिन जब वीपी सिंह की सरकार बनी तो पिछड़ों को आरक्षण दिया गया. अब मोदी जी ने सवर्णों को 10% आरक्षण देकर ऐतिहासिक काम किया है. विपक्ष की ओर से आरक्षण खत्म करने का गलत प्रचार किया जा रहा है. देश में दो-दो दलित राष्ट्रपति बने जिसमें कांग्रेस का कोई रोल नहीं था.
सामाजिक न्याय हमारा मुद्दा- रामविलास
रामविलास पासवान ने कहा कि लालू यादव को जेल भेजने का आरोप विपक्ष लगाती है. सामाजिक न्याय हमारा मुद्दा है. हम किसी को फसांते नहीं हैं. जज पर भी जातिगत आरोप लगाए जा रहे हैं. वो गलत है. हमारी मांग है कि जो भी ऐसा आरोप लगा रहे हैं उन्हें जेल भेजा जाए. कांग्रेस कह रही है कि राहुल गांधी पीएम उम्मीदवार नहीं हैं. अगर किसी को पीएम बनाएंगे भी तो दो-चार महीने में हटा दिए जाएंगे. जैसे गुजराल, देवगौड़ा और चंद्रशेखर के साथ हुआ था.