पटनाः पद्मभूषण से सम्मानित पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आज यानी 8 अक्टूबर को दूसरी पुण्यतिथि (Ram Vilas Paswan) है. सांसद चिराग पासवान आज खगड़िया के शहरबन्नी स्थित उनके पैतृक गांव में उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे. एलजेपीआर (LJPR) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इससे पहले उनकी जयंती के अवसर पर भी उनकी कर्मभूमि वैशाली में उनकी प्रतिमा स्थापित की थी.
ये भी पढ़ें- राम विलास पासवान की 76वीं जयंती: प्रतिमा के अनावरण पर भावुक हुए चिराग, छलके आंसू
''यह प्रतिमा मात्र एक प्रतीक नहीं है बल्कि अपने आप में समूचा इतिहास है. इसके माध्यम से वर्तमान पीढ़ी और भविष्य की पीढ़ी, उनके त्याग, आदर्शों और मूल्यों को समझेगी और प्रेरणा लेगी. पार्टी के तरफ से सभी कार्यकर्ता को भी इस कार्यक्रम में आने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ बिहार सरकार से यह अपील की गई है कि बिहार के हर जिले में हमें जमीन मुहैया कराया जाए ताकि देश के दूसरे अंबेडकर कहे जाने वाले रामविलास की प्रतिमा को लगाया जा सके''- प्रोफेसर विनीत सिंह, प्रवक्ता, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास
ये भी पढ़ें- राम विलास पासवान की 76वीं जयंती: प्रतिमा के अनावरण पर भावुक हुए चिराग, छलके आंसू
40 जिले में होगी विलास पासवान की प्रतिमा स्थापितः आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने निर्णय लिया है कि बिहार के 40 जिले में स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जिसके लिए उन्होंने बिहार सरकार को हर जिले में जमीन मुहैया करवाने की मांग भी की है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि रामविलास की ये प्रतिमा मात्र एक प्रतीक नहीं है, बल्कि अपने आप में समूचा इतिहास है. इसके माध्यम से वर्तमान पीढ़ी और भविष्य की पीढ़ी, उनके त्याग, आदर्शों और मूल्यों को समझेगी और प्रेरणा लेगी.
ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगी पुण्यतिथिः इधर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी भी लोजपा एवं दलित सेना के संस्थापक पद्मभूषण रामविलास पासवान की द्वितीय पुण्यतिथि आज पटना में मनाएगी. आज 11.00 बजे दिन में राष्ट्रीय लोजपा के राज्य कार्यालय में ये कार्यक्रम होगा. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि पार्टी संस्थापक रामविलास पासवान की द्वितीय पुण्यतिथि को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने के लिए बिहार के सभी जिलों से लेकर पंचायत तक राष्ट्रीय लोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है.
''रामविलास पासवान के जैसे विराट व्यक्तित्व और कृतित्व वाले जननेता को किसी पार्टी की विचारधारा और दलीय सीमाओं और दलों के बंधन में नहीं बांधा जा सकता, देश में सभी पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर छोटे कार्यकर्ता तक उनका बड़ा सम्मान करते थे, सभी दलों के लोग उनका आदर और सम्मान करते थे और सभी पार्टियों के नेताओं के साथ उनका मधुर संबंध था और खासकर उनको जब-जब केन्द्र में मंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ तो उन्होंने बिहार और बिहारियों के विकास और प्रगति के लिए कई महत्वपूर्ण भूमिका उनकी रही. बिहार के विकास में उनके उल्लेखनीय कार्य योगदान को हमेशा याद किया जायेगा''- पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री और RLJP के अध्यक्ष