ETV Bharat / state

राजू तिवारी ने JDU प्रदेश अध्यक्ष को दिया रामविलास की पुण्यतिथि का आमंत्रण पत्र

लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने गुरुवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को रामविलास पासवान की बरसी को लेकर आयोजित कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र दिया. पढ़ें पूरी खबर...

LJP leader giving invitation letter to Umesh Kushwaha
उमेश कुशवाहा को निमंत्रण पत्र देते लोजपा नेता
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 12:47 PM IST

पटना: दिवंगत रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पुण्यतिथि को लेकर राजधानी पटना में हलचल बढ़ने लगी है. लोजपा नेता और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) बिहार के सभी दिग्गज नेताओं को पुण्यतिथि कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. इसी सिलसिले में लोजपा (चिराग गुट) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी गुरुवार को जदयू कार्यालय पहुंचे. उन्होंने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को निमंत्रण पत्र दिया.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव से चिराग पासवान ने की मुलाकात, पिता की पुण्यतिथि का दिया आमंत्रण पत्र

राजू तिवारी ने कहा, '12 सितंबर को हमलोग अपने नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि को लेकर एक कार्यक्रम कर रहे हैं. इसके लिए सभी पार्टी के नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं. जदयू के सभी नेताओं को भी निमंत्रण दे रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का समय हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मांगा है. वह मुख्यमंत्री से मिलेंगे और उन्हें भी आमंत्रण पत्र देंगे.'

देखें वीडियो

दरअसल, रामविलास पासवान की बरसी 12 सितंबर को पटना में मनाने की तैयारी चिराग पासवान ने की है. इसका आयोजन भव्य तरीके से हो रहा है. बिहार के सभी दिग्गज नेताओं को आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है. बुधवार को चिराग पासवान ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की थी और उन्हें अपने पिता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि का कार्ड दिया था.

बता दें कि दिवंगत रामविलास पासवान की पहली बरसी 8 अक्टूबर को है. उनके सरकारी आवास रहे दिल्ली के 12 जनपथ स्थित बंगले पर बरसी मनाई जाएगी. दरअसल, लोजपा में हुए दो फाड़ के बाद रामविलास पासवान की पहली बरसी 12 सितंबर को चिराग गुट की ओर से पटना के श्रीकृष्णपुरी आवास पर मनाई जाएगी. बरसी कार्ड में विनीत खुद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान हैं. वहीं, शोकाकुल में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, कृष्ण राज, सांसद प्रिंस राज, यश राज और समस्त पासवान परिवार को रखा गया है.

यह भी पढ़ें- 13 सितंबर को रघुवंश सिंह की पहली पुण्यतिथि, लालू यादव होंगे श्रद्धांजलि सभा में शामिल

पटना: दिवंगत रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पुण्यतिथि को लेकर राजधानी पटना में हलचल बढ़ने लगी है. लोजपा नेता और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) बिहार के सभी दिग्गज नेताओं को पुण्यतिथि कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. इसी सिलसिले में लोजपा (चिराग गुट) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी गुरुवार को जदयू कार्यालय पहुंचे. उन्होंने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को निमंत्रण पत्र दिया.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव से चिराग पासवान ने की मुलाकात, पिता की पुण्यतिथि का दिया आमंत्रण पत्र

राजू तिवारी ने कहा, '12 सितंबर को हमलोग अपने नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि को लेकर एक कार्यक्रम कर रहे हैं. इसके लिए सभी पार्टी के नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं. जदयू के सभी नेताओं को भी निमंत्रण दे रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का समय हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मांगा है. वह मुख्यमंत्री से मिलेंगे और उन्हें भी आमंत्रण पत्र देंगे.'

देखें वीडियो

दरअसल, रामविलास पासवान की बरसी 12 सितंबर को पटना में मनाने की तैयारी चिराग पासवान ने की है. इसका आयोजन भव्य तरीके से हो रहा है. बिहार के सभी दिग्गज नेताओं को आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है. बुधवार को चिराग पासवान ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की थी और उन्हें अपने पिता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि का कार्ड दिया था.

बता दें कि दिवंगत रामविलास पासवान की पहली बरसी 8 अक्टूबर को है. उनके सरकारी आवास रहे दिल्ली के 12 जनपथ स्थित बंगले पर बरसी मनाई जाएगी. दरअसल, लोजपा में हुए दो फाड़ के बाद रामविलास पासवान की पहली बरसी 12 सितंबर को चिराग गुट की ओर से पटना के श्रीकृष्णपुरी आवास पर मनाई जाएगी. बरसी कार्ड में विनीत खुद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान हैं. वहीं, शोकाकुल में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, कृष्ण राज, सांसद प्रिंस राज, यश राज और समस्त पासवान परिवार को रखा गया है.

यह भी पढ़ें- 13 सितंबर को रघुवंश सिंह की पहली पुण्यतिथि, लालू यादव होंगे श्रद्धांजलि सभा में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.