पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज रामनवमी की धूम है. धूमधाम से रामनवमी मनाने को लेकर सारी तैयारियां पूरी (preparations completed in Mahavir mandi) कर ली गई है. पटना से प्रसिद्ध महावीर मंदिर को आज के दिन के लिए खासतौर पर सजाया गया है. साथ ही यहां रामनवमी की खास तैयारी भी की गई है. राम भक्त राम नवमी के दिन हनुमान जी के दर्शन करने के लिए महावीर मंदिर पहुंचते हैं. ऐसे में इस बार हनुमान मंदिर की तरफ से भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किया गया है. भक्तों के लिए महावीर मंदिर से लेकर वीर कुंवर सिंह पार्क तक बांस बल्ले से बैरिकेडिंग की गई है.
ये भी पढ़ेंः Ram Navami 2023: 'पटना में रामनवमी पर 51 जगहों से निकलेगी शोभायात्रा'..BJP विधायक नितिन नवीन ने दी जानकारी
2.15 बजे से भक्त कर सकेंगे हनुमान जी का दर्शनः रामनवमी के दिन देर रात से ही भक्तों कतार में लगने लगते हैं. इस कारण से भक्तों को महावीर जी के दर्शन करने में 2 घंटे से लेकर 6 घंटे तक समय लगता है. इसके लिए व्यापक रूप से तैयारी की गई है . भक्तों को धूप में खड़ा नहीं रहना पड़े और प्यास लगे तो उनके लिए शरबत की व्यवस्था की गई है. आचार्य कुणाल किशोर ने बताया कि रामनवमी के दिन 2 बजे हनुमान जी का पट खुलेगा. इसके बाद हनुमान जी का आरती होगी. 2 बजकर 15 मिनट के बाद भक्तों को दर्शन करने का मौका मिलेगा. आरती के समय भक्त कतार में खड़े रहकर एलईडी के माध्यम से बजरंगबली का दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए जगह-जगह पर एलईडी भी लगाई गई है.
अयोध्या के 12 पुजारी कराएंगे पूजाः दर्शन में भक्तों को ज्यादा समय नहीं लगे. इसके लिए अयोध्या से 12 पुजारी को बुलाया गया है. इसके साथ भक्तों की सहूलियत के लिए 12 प्रसाद काउंटर खोले जाएंगे. महावीर मंदिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक वाहनों के पार्किंग का भी प्रबंध किया गया है. इससे भक्तों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी. महावीर मंदिर की तरफ से 100 सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी पूरी तरह से तैनात रहेगी.
20 हजार किलो नैवेद्यम तैयारः आचार्य कुणाल किशोर ने कहा कि भक्तों का भारी उत्साह रामनवमी के मौके पर देखने को मिलता है. भक्तों की तादाद हर साल की ज्यादा होती है. इस साल भी इजाफा होने की उम्मीद है. इसलिए 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार कराया गया है. महावीर मंदिर की तरफ से फूलों की वर्षा नहीं कराई जा रही है. रामनवमी के दिन रात्रि 12:00 बजे तक जो लोग भी हनुमान जी के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे उनको दर्शन करने का मौका मिलेगा. रामनवमी को लेकर महावीर मंदिर से लेकर जीपीओ गोलंबर तक यातायात बाधित रहेगा.
भक्तों के लिए शरबत और शेड की व्यवस्था: महावीर मंदिर में महिला और पुरुषों की अलग-अलग का कतार होगी. गर्मी को ध्यान में रखते हुए महावीर मंदिर से लेकर वीर कुंवर सिंह पार्क पर जगह-जगह पर भक्तों के लिए शरबत की व्यवस्था की गई है. वहीं वीर कुंवर सिंह पार्क तक शेड भी बनवाया गया है. महावीर मंदिर न्यास सचिव आचार्य किशोर कुणाल बताया कि 30 वर्षों से महावीर मंदिर की तरफ से रामनवमी पर विशेष तैयारी की जाती है. भक्तों को दर्शन में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो यही महावीर मंदिर का उद्देश्य रहता है.
51 जगहों से निकलेगा जुलूसः पटना में 51 जगहों से रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाला जाएगा. सभी जुलूस डाक बंगला चौराहे पर आकर मिलेंगे. इन जुलूसों में तरह-तरह की झांकियां भी शामिल होगी. साथ ही पूरे शहर से लोग इसमें शामिल होंगे. अलग-अलग जगहों से जुलूस निकालने का रूट भी तय कर लिया गया है. जुलूस को लेकर भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
"भक्तों को कोई कठिनाई ना हो और कुल मिलाकर कहा जाए कि रामनवमी को लेकर के महावीर मंदिर के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. महावीर मंदिर को पूरी तरह से लाइट से सजा दिया गया है"- आचार्य किशोर कुणाल,न्यास सचिव, महावीर मंदिर