नई दिल्ली/पटनाः लोकसभा में रामकृपाल यादव ने चमोली हादसे में लापता इंजीनियर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार पूरी तरह से इस हादसे में लापता लोगों को निकालने में जुटी हुई है. पर मेरे यहां के मनीष कुमार जो कि एक इंजीनियर हैं, उसका पता नहीं चल रहा है. मैंने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री से भी इस मसले पर बात किया है. पर मैं चाहता हूं कि सरकार इसपर विशेष ध्यान आकृष्ट करें.
ये भी पढ़ें- पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंचा था 7 साल का मासूम, स्वास्थ्यकर्मी बोले- जाओ पहले 2500 रुपये लेकर आओ
दो महीने पहले ही हुई थी शादी
रामकृपाल यादव ने कहा कि मनीष की पत्नी के हाथों की मेंहदी भी नहीं सूखी है. दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई है. पूरा परिवार परेशान है. परिवार को सरकार आथिक मदद पहुंचाए.
एनटीपीसी में कार्यरत थे मनीष
बता दें कि पालीगंज का रहने वाले मनीष एनटीपीसी में अभियंता के रूप में कार्यरत थे. चमोली हादसे के बाद से वह लापता हैं. अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.