ETV Bharat / state

Bhojpuri News: 'जब चलेलु जवनिया लउकता'.. राकेश तिवारी के सॉन्ग 'पातर कमरिया' पर सिमरन ने लूटी महफिल - अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव

भोजपुरी गायक राकेश तिवारी के सॉन्ग 'पातर कमरिया' पर नई नवेली अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव अपनी अदाओं से दर्शकों की वाहवाही लूट रही हैं. गुलाबी रंग के लहंगे में सिमरन ने गजब की कयामत ढाई है. जो देखते ही बन रही है. सिमरन की ये अदाएं फैंस का दिल लूट रहीं है.

'पातर कमरिया' ने मचाया धमाल
'पातर कमरिया' ने मचाया धमाल
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 2:32 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी गायक राकेश तिवारी इंडस्ट्री के जाने माने नाम बन चुके हैं. इनके कई गाने यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. इसी कड़ी में राकेश तिवारी का नया गाना 'पातर कमरिया' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है. राकेश तिवारी की आवाज में गाए गाने 'पातर कमरिया' में अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव नजर आ रही हैं. जिनकी पतली कमर के लटके झटकों से दर्शक घायल होते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Bhojpuri Latest News: भींगी रात में आम्रपाली की निगाहों में डूबे नजर आए निरहुआ, Valentine week से ठीक पहले वायरल हुआ ये रोमांटिक सॉन्ग

खूबसूरती के कायल हुए भोजपुरी दर्शकः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब से जारी गाने में सिमरन की खूबसूरती के चर्चे खूब हो रहे हैं. गाने में सिमरन का डांस बेहद ही जानदार और शानदार लग रहा है और गाने में सिमरन की गजब की अदाएं देखने को मिल रही है. जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इनका कोई भी गाना आते ही वायरल हो रहा है. इन दिनों अभिनेत्री की मांग भोजपुरी इंडस्ट्री में बढ़ती ही जा रही है. इनकी खूबसूरती के भोजपुरी दर्शक कायल हैं.

सिमरन की अदाएं लूट रहीं फैंस का दिलः इस गाने में सिमरन के कोस्टार कहते है कि 'जब चलेलु जवनिया लउकता... साभे लईकन के दिल गोरी छऊकता... हो मोरे मनवा में मिश्री घोले घोले, घोले घोले... हो तोहरी पतरी कमरिया नागिन जैसी डोले... वहीं, गाने के बीच बीच राकेश तिवारी भी अपनी कमर मटकाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सिमरन ने गुलाबी रंग के लहंगा में गजब की कयामत ढाई है जो देखते ही बन रही है. सिमरन की अदाएं फैंस का दिल लूट रहीं है.

लिरिक्स सूरज पाल के हैंः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'पातर कमरिया' को राकेश तिवारी ने गाया है. इसको सिमरन श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है. इसके लिरिक्स सूरज पाल ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक विपिन विनायक ने दिया है और गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है. गाने की कोरियोग्राफ़ी सनी सोनकर और एडिट दीपक पंडित, डीआई रोहित, मिक्स मास्टर त्रिभुवन यादव ने किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी गायक राकेश तिवारी इंडस्ट्री के जाने माने नाम बन चुके हैं. इनके कई गाने यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. इसी कड़ी में राकेश तिवारी का नया गाना 'पातर कमरिया' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है. राकेश तिवारी की आवाज में गाए गाने 'पातर कमरिया' में अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव नजर आ रही हैं. जिनकी पतली कमर के लटके झटकों से दर्शक घायल होते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Bhojpuri Latest News: भींगी रात में आम्रपाली की निगाहों में डूबे नजर आए निरहुआ, Valentine week से ठीक पहले वायरल हुआ ये रोमांटिक सॉन्ग

खूबसूरती के कायल हुए भोजपुरी दर्शकः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब से जारी गाने में सिमरन की खूबसूरती के चर्चे खूब हो रहे हैं. गाने में सिमरन का डांस बेहद ही जानदार और शानदार लग रहा है और गाने में सिमरन की गजब की अदाएं देखने को मिल रही है. जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इनका कोई भी गाना आते ही वायरल हो रहा है. इन दिनों अभिनेत्री की मांग भोजपुरी इंडस्ट्री में बढ़ती ही जा रही है. इनकी खूबसूरती के भोजपुरी दर्शक कायल हैं.

सिमरन की अदाएं लूट रहीं फैंस का दिलः इस गाने में सिमरन के कोस्टार कहते है कि 'जब चलेलु जवनिया लउकता... साभे लईकन के दिल गोरी छऊकता... हो मोरे मनवा में मिश्री घोले घोले, घोले घोले... हो तोहरी पतरी कमरिया नागिन जैसी डोले... वहीं, गाने के बीच बीच राकेश तिवारी भी अपनी कमर मटकाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सिमरन ने गुलाबी रंग के लहंगा में गजब की कयामत ढाई है जो देखते ही बन रही है. सिमरन की अदाएं फैंस का दिल लूट रहीं है.

लिरिक्स सूरज पाल के हैंः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'पातर कमरिया' को राकेश तिवारी ने गाया है. इसको सिमरन श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है. इसके लिरिक्स सूरज पाल ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक विपिन विनायक ने दिया है और गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है. गाने की कोरियोग्राफ़ी सनी सोनकर और एडिट दीपक पंडित, डीआई रोहित, मिक्स मास्टर त्रिभुवन यादव ने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.