पटना: राजधानी से सटे दानापुर में शुक्रवार को राकेश सिंह के तिलक समारोह से लौट रहे परिवार की पीपापुल हादसे में मौत हो गई. हादसे के बाद राकेश जिसका तिलक सामारोह था उसकी हालत खराब हो गई है और वह बार-बार बेहोश हो जा रहा है. जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें- दियारा के अंतहीन दर्द की कहानी है - दानापुर के पानापुर का पीपा पुल और घाट
पीपापुल हादसे के बाद बिगड़ी तबीयत
बताया जा रहा है कि राकेश के तिलक समारोह से पूरा परिवार अकिलपुर से सवारी गाड़ी से चित्रकूट नगर जा रहा था. इसी दौरान पुराने पानापुर घाट पर पीपा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गाड़ी गंगा नदी में गिर गई. जिससे राकेश के चाचा रामाकांत सिंह, चाची गीता देवी, दादा चंद्रदेव सिंह के पुत्र अरविंद कुमार, फुआ अनुरागो देवी, उनकी पोती मधु कुमारी, पोता प्रियांशु कुमार, रिश्तेदार ललन सिंह की पत्नी गायत्री देवी, उमाकांत सिंह की पत्नी सरोज देवी, चाचा चंदन सिंह के पुत्र आशीष कुमार की मौत हो गयी. 9 शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन अपने गांव अकिलपुर ले गये.
ये भी पढ़ें- पीपा पुल हादसा: थम गई शहनाई की धुन, पसर गया मातम
26 अप्रैल को होनी थी शादी
दरअसल, बाढ़ प्रखंड के राणा बीघा पंचायत के स्वर्गीय हरिवंश सिंह और सरोज देवी की पुत्री नीतू की शादी दानापुर के चित्रकूट नगर निवासी मदन सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह से आगामी 26 अप्रैल को तय थी. दो दिन पहले ही तिलक हुआ था. लड़के वाले अपने पैतृक गांव अकिलपुर से तिलक समारोह संपन्न होने के बाद वापस दानापुर चित्रकूट नगर लौट रहे थे. तभी दानापुर में पीपा पुल वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में पलट गई. इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई. इस कारण वधू पक्ष के घर भी मातमी सन्नाटा पसर गया.