पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar) बनने के बाद से बीजेपी राजद और जदयू पर हमलावर है. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) लगातार राजद पर हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में सुशील कुमार मोदी ने एक बार से राजद पर हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजद नेता और खान एवं भुतत्व मंत्री रामानंद यादव को मंत्री मंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. राज्यसभा सांसद ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू और बालू का रिश्ता बहुत पुराना है.
ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार के BJP से गठबंधन तोड़ने के फैसले से मणिपुर JDU में विद्रोह, सुशील मोदी का दावा
सुशील मोदी का लालू पर हमला: सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू और बालू का रिश्ता बहुत पुराना है. लालू प्रसाद यादव का बालू माफियाओं से घनिष्ठ संबंध रहा है, यही बालू माफिया थे जिन्होंने राधा देवी के 8 फ्लैट खरीदने का काम किया था. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि रीतलाल यादव के लोग खनन विभाग के अधिकारी को धमकी दे रहे हैं. बिहार में फिर से एक बार जंगलराज की अलहट मिलने लगी है.
रामानंद यादवर पर सुशील मोदी ने साधा निशाना: सुशील मोदी ने खनन मंत्री रामानंद यादव पर चौतरफा हमला बोला है. रामानंद यादव के शैक्षणिक योग्यता पर सुशील मोदी ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि रामानंद यादव ने बीएससी के बाद सीधे पीएचडी किया है. बीच की डिग्री गायब है. रामानंद यादव बिना एमएससी किए प्रोफेसर बन गये और पीएचडी भी कर लिया.
रामानंद यादव के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले: भाजपा नेता ने कहा कि रामानंद यादव के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. भय दिखाकर रंगदारी जिसमें 10 साल तक की सजा है. अवैध हथियार रखने के आरोप, जिसमें 5 से 10 साल तक की सजा. आर्म्स एक्ट, जिसमें 7 से 10 साल की सजा है. हथियार छिपा कर रखना और चोरी का सामान रखने जैसे गंभीर आरोप रामानंद के खिलाफ दर्ज हैं. नीतीश कुमार को रामानंद यादव को बर्खास्त करना चाहिए.
रामानंद यादव को बर्खास्त करने की मांग: सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को खनन विभाग राजद से छीन कर अन्य दलों को दे देना चाहिए. रामानंद यादव को खनन मंत्री बनाना दूध की रखवाली बिल्ली को देने के समान है. तत्कालीन मंत्री गंभीर मामलों के आरोपी हैं. उन्होंने कहा कि एक और बालू माफिया अरुण यादव जो बलात्कार के आरोप में जेल में बंद हैं और वह अस्पताल में ही दरबार लगा रहे हैं, उनका संबंध अवैध बालू के कारोबार से है.
"लालू और बालू का रिश्ता बहुत पुराना है. सरकार किसी की हो, लेकिन लालू परिवार का बालू के व्यापार से जुडे़ लोगों के साथ, बालू के अवैध व्यापार, बालू माफियाओं से घनिष्ट संबंध रहा है. इसलिए हमने कहा कि लालू और बालू का रिश्ता बहुत पुराना है. ये बालू माफिया थे. जिन्होंने एक दिन में राबड़ी देवी के आठ फ्लैट को खरीदने का काम किया था. परसो पटना जिला के खनन कार्यालय है, वहां पर एक संतोष कुमार नामक युवक जो अपने आप को सत्ताधारी दल के विधायक का नजदिकी बता रहा था. वो घुसकर जान से मारने की धमकी दे रहा था. स्वयं को रितलाल यादव का आदमी बता रहा था."- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद
डॉ रामानंद यादव पर अनेक गंभीर आपराधिक मामले हैं. रंगदारी से जुड़ी धारा उनपर है. अवैध हथियार रखने का मामला उनपर है. आर्म्स एक्ट, पुलिस से हथियार छीनन, हथियार छिपाकर रखना, चोरी का सामान रखना. उनपर कई मामले चल रहे हैं. इसलिये हमने ये मांग किया है कि नीतीश जी को अपने मंत्रीमंडल से इस प्रकार की छवि के लोगों को अविलंब बर्खास्त करना चाहिए."- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद
ये भी पढ़ें-'गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलते हैं नीतीश', सुशील मोदी का CM पर बड़ा हमला