ETV Bharat / state

CM नीतीश तोड़ें चुप्पी, कश्मीर से बिहारियों को वापस बुलाकर हर महीने दें 10 हजार रुपये: RJD - सांसद मनोज झा ने सरकार का किया घेराव

कश्मीर में हो रहे आतंकी हमले को लेकर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि कश्मीर में बीते दिनों से जो कुछ भी हो रहा है बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार का घेराव किया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

sfvg
frv
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 1:15 PM IST

नई दिल्ली/पटना: कश्मीर में बिहारियों पर हो रहे हमले को लेकर राजनीति गरमा गई है. सरकार को लेकर सभी की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वहीं, कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा (Rajya Sabha MP Manoj Jha) ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में बिहार के लोगों की हत्या हो रही है, यह बहुत दुखद है.

ये भी पढ़ें: आतंकी हमले में मारे गए वीरेंद्र पासवान को नसीब नहीं हुई भागलपुर की मिट्टी, क्या यही है इंसाफ?

मनोज झा ने कहा कि केंद्र सरकार चुपचाप बैठी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी शांत बैठे हैं. इन लोगों का रवैया यही रहा, तो इससे यही लगेगा कि बिहारी लोगों की चिंता इन लोगों को नहीं है. क्या केंद्र सरकार चाहती है कि इसी तरह वहां पर बिहारियों की हत्या होती रहे?

इसे भी पढ़ें: 'काम देखकर अचानक मार दी गोली..' पटना लाया गया कश्मीर में मारे गए अरविंद साह का पार्थिव शरीर

उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार से कहना चाहता हूं कि जो भी बिहारी वहां पर अब भी फंसे हुए हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उन्हें तुरंत बिहार लाया जाए. हर माह 10 हजार रुपये दिया जाए. उन्हें वापस तभी भेजा जाए, जब वहां हालात सामान्य हो जाएं.

देखें रिपोर्ट.

'कश्मीर में बीते दिनों से जो कुछ भी हो रहा है बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. वहां कई लोगों की हत्याएं हो रही है. बिहार के ऐसे लोगों की हत्या हो रही है. जो रोजी-रोटी कमाने के लिए गए हुए हैं. यह सवाल बिहार के मुख्यमंत्री से है कि आपकी चुप्पी क्या कहती है. क्या आप इतने दबाव में है कि केंद्र सरकार को संदेश तक नहीं दे सकते हैं. और तो और केंद्र की सरकार क्या कर रही है. क्या वह एलाउ कर रही है कि इस प्रकार की चीजे चलती रहे. हमारा हाथ जोड़कर विनती है, सारे लोग जो वहां डर में पड़े हुए हैं उन्हें वापस लाया जाए.' -मनोज झा, राज्यसभा सांसद

बता दें कि जम्मू कश्मीर में सेना के एंटी टेरर ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी एक के बाद एक गैर कश्मीरियों की हत्या कर रहे हैं. 11 दिन में चार बिहारियों की हत्या कर दी गई है. रविवार को भी कुलगाम जिले में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले दो मजदूरों की हत्या की है. जबकि एक शख्स घायल हो गया. यह हत्या आतंकियों ने घर में घुसकर की है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बातचीत की और मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त की है. मृतक के परिजनों को भी आर्थिक मदद दिया जा रहा है. एक व्यक्ति के शव को बिहार लाया गया है. वहीं, अन्य के शव को भी लाने की संभावना जतायी जा रही है.

नई दिल्ली/पटना: कश्मीर में बिहारियों पर हो रहे हमले को लेकर राजनीति गरमा गई है. सरकार को लेकर सभी की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वहीं, कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा (Rajya Sabha MP Manoj Jha) ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में बिहार के लोगों की हत्या हो रही है, यह बहुत दुखद है.

ये भी पढ़ें: आतंकी हमले में मारे गए वीरेंद्र पासवान को नसीब नहीं हुई भागलपुर की मिट्टी, क्या यही है इंसाफ?

मनोज झा ने कहा कि केंद्र सरकार चुपचाप बैठी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी शांत बैठे हैं. इन लोगों का रवैया यही रहा, तो इससे यही लगेगा कि बिहारी लोगों की चिंता इन लोगों को नहीं है. क्या केंद्र सरकार चाहती है कि इसी तरह वहां पर बिहारियों की हत्या होती रहे?

इसे भी पढ़ें: 'काम देखकर अचानक मार दी गोली..' पटना लाया गया कश्मीर में मारे गए अरविंद साह का पार्थिव शरीर

उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार से कहना चाहता हूं कि जो भी बिहारी वहां पर अब भी फंसे हुए हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उन्हें तुरंत बिहार लाया जाए. हर माह 10 हजार रुपये दिया जाए. उन्हें वापस तभी भेजा जाए, जब वहां हालात सामान्य हो जाएं.

देखें रिपोर्ट.

'कश्मीर में बीते दिनों से जो कुछ भी हो रहा है बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. वहां कई लोगों की हत्याएं हो रही है. बिहार के ऐसे लोगों की हत्या हो रही है. जो रोजी-रोटी कमाने के लिए गए हुए हैं. यह सवाल बिहार के मुख्यमंत्री से है कि आपकी चुप्पी क्या कहती है. क्या आप इतने दबाव में है कि केंद्र सरकार को संदेश तक नहीं दे सकते हैं. और तो और केंद्र की सरकार क्या कर रही है. क्या वह एलाउ कर रही है कि इस प्रकार की चीजे चलती रहे. हमारा हाथ जोड़कर विनती है, सारे लोग जो वहां डर में पड़े हुए हैं उन्हें वापस लाया जाए.' -मनोज झा, राज्यसभा सांसद

बता दें कि जम्मू कश्मीर में सेना के एंटी टेरर ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी एक के बाद एक गैर कश्मीरियों की हत्या कर रहे हैं. 11 दिन में चार बिहारियों की हत्या कर दी गई है. रविवार को भी कुलगाम जिले में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले दो मजदूरों की हत्या की है. जबकि एक शख्स घायल हो गया. यह हत्या आतंकियों ने घर में घुसकर की है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बातचीत की और मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त की है. मृतक के परिजनों को भी आर्थिक मदद दिया जा रहा है. एक व्यक्ति के शव को बिहार लाया गया है. वहीं, अन्य के शव को भी लाने की संभावना जतायी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.