पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) Lok Janshakti Party (Ramvilas) इस बार पार्टी का स्थापना दिवस पटना के ज्ञान भवन में आयोजित करेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी (Raju Tiwari) ने कहा कि इसी को लेकर आज पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की गई. जिसमें यह तय हुआ कि 29 नवंबर को पटना के ज्ञान भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः चिराग पासवान की पार्टी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का किया स्वागत, PM मोदी को दी बधाई
लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि पूरे बिहार में पार्टी का संगठन है. कहीं न कहीं बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पटना के ज्ञान भवन में 29 नवंबर को स्थापना दिवस के दिन पहुंचेंगे. पार्टी संगठन विस्तार को लेकर भी चर्चा कर रही है. इसको लेकर भी स्थापना दिवस के दिन रणनीति तय की जाएगी.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले साल कोरोना को लेकर पार्टी स्थापना दिवस नहीं मनाई पाई थी. इस बार पार्टी पूरी खुशी के साथ पना स्थापना दिवस मनाएगी, क्योंकि हमारे नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान को पद्मभूषण मिला है. इसको लेकर भी कार्यकर्ता में अच्छा खासा उत्साह है.
ये भी पढ़ेंः मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड: घायल पुलिस अधिकारियों के समर्थन में उतरा जिला पुलिस एसोसिएशन, जांच की मांग की
बता दें कि लोजपा (रामविलास) ने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता, पैनलिस्ट प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी के पद को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. पार्टी जल्द ही नई लिस्ट जारी करेगी. दरअसल, चिराग पासवान (Chirag Paswan) और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच लोजपा पर दावेदारी को लेकर छिड़ी लड़ाई के बाद चुनाव आयोग ने पार्टी सिंबल का फ्रीज कर दिया था. इसके बाद चिराग गुट नए चुनाव चिन्ह ‘हेलिकॉप्टर’ के साथ लोजपा (रामविलास) पार्टी बन गई है.
नोटः ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप