पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दिग्गजों ने चुनावी रण में पूरी ताकत झोंक दी है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बख्तियारपुर के रूपस महाजी दियारा में चुनावी सभा को संबोधित किया. रक्षामंत्री ने लोगों से एनडीए प्रत्याशी रणविजय सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के पक्ष में वोट देने की अपील की.
राजनाथ का महागठबंधन पर प्रहार
राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलवामा में हुए हमले को लेकर विरोधी सवाल उठाया करते थे, आज उन सभी की बोलती बंद है. रक्षामंत्री ने नेताओं के साथ हाल के दिनों में हो रहे बदसलूकी पर कहा कि ये अशोभनीय कार्य है. ऐसा नहीं होना चाहिए.
एनडीए सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध
राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने देशभर में कई विकास कार्य किए. आर्थिक आरक्षण पर उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को आर्थिक आधार पर बीजेपी सरकार ने आरक्षण दिया. उन्होंने कहा कि हम सभी को जाति से ऊपर उठकर वोट करना चाहिए.
बख्तियारपुर में 3 नवंबर को मतदान
बख्तियारपुर में दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान होना है. जिसे लेकर बख्तियारपुर में लगातार बड़े चेहरों का आना जाना लगा हुआ है. बख्तियारपुर के रूपस महाजी दियारा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए. बीजेपी प्रत्याशी रणविजय सिंह के समर्थन में समर्थन मांगा.
बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र
बख्तियारपुर सीट पर आरजेडी के अनिरुद्ध कुमार और बीजेपी के रणविजय सिंह के बीच कांटे की टक्कर है. बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर 2015 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. 2015 में बीजेपी के रणविजय सिंह ने आरजेडी के अनिरुद्ध कुमार को 7902 वोटों के मार्जिन से हराया था. इस बार देखना ये होगा कि जेडीयू के साथ आने के बाद क्या एक बार फिर बीजेपी इस सीट पर कब्जा कर पाएगी.