पटना: बिहार चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. इस क्रम में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने मनेर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार डॉ.निखिल आनंद के समर्थन के पक्ष में जनसभा की. जिसके बाद पटना के बिहटा के विष्णुपुरा गांव में पहुंचे. इस दौरान सबसे पहले एनडीए के कार्यकर्ताओ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार में पंद्रह सालों से जिन्होंने राज किया वे इसे सोने की लंका समझ कर लूटते गए. साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन ने हिंदुस्तान की बारह वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया था. जिसे बिहार रेजिमेंट के जवानों ने वीरता दिखाते हुए चीनी सैनिकों को पीछे कर दिया और अपनी जमीन पर वापस अधिकार जमाया. बिहार रेजिमेंट के उन माताओं को प्रणाम करते हुए कहा कि बिहार की धरती धन्य है. वीरता रग-रग में बसती है. बिहारी सैनिकों ने हमेशा देश का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि जाति, पंथ और मजहब पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
'आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीति नीति और सिंद्धातों की होनी चाहिए, लोभ और लालच के लिए नही.': राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री
अंत में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी और जेडीयू की जोड़ी सचिन और सहवाग की ओपनिंग जोड़ी जैसी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी के दामन पर आज तक कोई दाग नहीं लगा. वहीं राजनाथ सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विकास के लिए एक बार फिर एनडीए को जीताने की अपील की.
'नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता बनाएगी सरकार'
उन्होंने कहा कि जनता एक बार फिर भारी मतों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाएगी. राजनाथ सिंह के जनसभा को सुनने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुटी थी, इस दौरान बीच-बीच में जय श्री राम से युवाओं ने फिजां को रंगे रखा. उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी थे. साथ ही पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव भी मौजूद थे. वहीं, कार्यक्रम का संचालन जिला भाजापा अध्यक्ष आशुतोष कुमार कर रहे थे.
गौरतलब है कि मनेर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी डॉ निखिल आनंद को बनाया गया है और मनेर विधानसभा क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को मतदान होने हैं. जिसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टिया जोर-शोर से लगी हुई है.