पटना: भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी दिल्ली से पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता ने जिस तरह जनादेश दिया है. निश्चित तौर पर वह जनादेश विकास करने के लिए दिया है. हमारी सरकार बनी है. सरकार तेजी से विकास करेगी.
भाजपा सांसद ने जदयू के मामले पर कहा कि यह मामला हाई लेवल का है और इस पर बातचीत हो चुकी है. कहीं भी कोई नाराजगी नहीं है. इस मामले पर स्पष्टीकरण देने की कोई जरूरत नहीं है. सीएम ने खुद कहा है कि हम मंत्रिमंडल से अलग रहेंगे और बिहार में विकास के काम को आगे बढ़ाते रहेंगे.
"सीएम एनडीए गठबंधन के मुख्य हिस्सा हैं और हिस्सा बने रहेंगे"
भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कहा कि उन्होंने कुछ ऐसा बयान नहीं दिया है. वह एनडीए के मुख्य हिस्सा हैं और हिस्सा बने रहेंगे. बिहार में एनडीए मिलकर सरकार चला रही है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. मुख्यमंत्री को कोई नाराजगी नहीं है. वहीं, विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जेडीयू को मंत्रिमंडल में कोई जगह नहीं मिलने के बाद विपक्षी नेता तरह- तरह के बयान दे रहे हैं और सीएम पर निशाना साध रहे है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.