पटना: बिहार का पहला और इकलौता जू सफारी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. राजगीर जू सफारी को ना सिर्फ सेंट्रल जू अथॉरिटी से हरी झंडी मिल गई है बल्कि इसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बहुप्रतीक्षित राजगीर जू सफारी कब शुरू होगा और क्या है इसकी पूरी तैयारी है.
नालंदा के राजगीर में 191.12 हेक्टेयर क्षेत्र में राजगीर जू सफारी का निर्माण कार्य चल रहा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बिहार के प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि जनवरी 2017 में शुरू हुआ वाइल्ड लाइफ पार्क का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अब जानवरों को लाने की तैयारी हो रही है क्योंकि सेंट्रल जू अथॉरिटी से राजगीर जू सफारी को हरी झंडी मिल चुकी है.
पशुओं को लाने की तैयारी शुरू
'इस सफारी में मुख्य रूप से बाघ, शेर, भालू और तेंदुआ के साथ चीतल और सांभर जैसे शाकाहारी जीव भी होंगे. वन्यजीवों के अलावा यहां आने वाले पर्यटकों को पक्षियों और तितलियों के संदर्भ में जानकारी के लिए एवियरी और बटरफ्लाई पार्क का निर्माण भी किया जा रहा है. वहीं विभिन्न पशुओं को लाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. फरवरी में संभवत: राजगीर जू सफारी का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.' - अरविंद कुमार पांडे, प्रधान मुख्य वन संरक्षक
- हेर्बाइवोर सफारी
- बीयर सफारी
- लेपर्ड सफारी
- टाइगर सफारी
- लायन सफारी
- वेटलैंड बर्ड एवरी
- बटरफ्लाई पार्क
पर्यटक बख्तरबंद गाड़ी रहेंगे सवार
बता दें कि करीब 180 करोड़ से बना राजगीर वाइल्ड लाइफ सफारी पूर्वोत्तर भारत का सबसे आधुनिक ज़ू सफारी होगा. यहां आने वाले पर्यटक बख्तरबंद गाड़ी में सवार होकर खतरनाक जंगली जानवरों को खुले में घूमते देख पाएंगे. राजगीर वाइल्डलाइफ सफारी में बटरफ्लाई पार्क भी बन रहा है और इसी के पास एक नेचर सफारी पार्क का काम भी आखिरी चरण में है, जो अगले कुछ माह में पूरा हो जाएगा.