दिल्ली/पटनाः सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह की लोकसभा में चर्चा की. दिवंगत गणितज्ञ के बारे में सांसद ने लोकसभा में कहा कि उनकी विद्वता का लोहा नासा ने माना है. बीजेपी सांसद ने लोकसभा में गणितज्ञ के नाम पर रिसर्च सेंटर स्थापित करने की मांग की.
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि शायद उनके जैसा कोई महान गणितज्ञ होगा. जब अपोलो के लॉन्चिंग के समय 31 कम्प्यूटर के बंद होने की स्थिति में गणना की थी. नासा के वैज्ञानिक भी इससे आश्चर्यचकित थे. राजीव प्रताफ रूडी ने कहा कि उनका निधन बिहार के लिए शोक है. उनके निधन से बिहार और देश को बड़ी क्षति पहुंची है.
शोध संस्थान की स्थापना होगी सच्ची श्रद्धांजलि
बीजेपी सांसद ने कहा कि दिवगंत गणितज्ञ जब रिसर्च कर रहे थे उस समय की किताबें इस समय भी रखी हुई है. सारण सांसद ने लोकसभा में उनकी लेखनी को लेकर उनके नाम पर एक शोध संस्थान स्थापित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार में शैक्षणिक शोध संस्थान की स्थापना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उनके बगल में बैठे नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भी पुरजोर तरीके से समर्थन किया.
ये भी पढ़ेंः गुमनामी के अंधेरे में बीता वशिष्ठ नारायण सिंह का पूरा जीवन
इलाज के दौरान पीएमसीएच में हुई थी मृत्यु
बता दें कि वशिष्ठ नारायण सिंह का जन्म साल 1942 में हुआ था. उनके सिद्धांतों का लोहा नासा ने भी माना था. उनकी भूलने की बीमारी के बाद से वो लगातार अपने घर से गायब ही रहे. महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के जीवन का सफर 14 नवंबर को खत्म हो गया. उन्होंने आखिरी सांस पीएमसीएच में ली थी. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया था. वहीं, बिहार सरकार ने राजकीय शोक की घोषणा की थी.