ETV Bharat / state

Bihar News : राजभवन से जारी हुआ निर्देश.. राज्यपाल को महामहिम नहीं 'माननीय' कहिए

राज्यपाल को अब महामहिम नहीं माननीय (Governor as Honorable and not His Excellency) कहा जाएगा. ऐसा राजभवन के प्रधान सचिव ने एक पत्र जारी कर निर्देश दिया है. इसके साथ ही अब से सभी तरह की सरकारी टिप्पणी में महामहिम की जगह माननीय ही प्रयोग होगा. पढ़ें पूरी खबर..

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2023, 7:04 PM IST

पटना : राज्यपाल को अब महामहिम कहकर संबोधित नहीं करना होगा, यह राजभवन का निर्देश है. राजभवन के प्रधान सचिव ने पत्र जारी कर यह निर्देश दिया है. राज भवन के प्रधान सचिव की ओर से मुख्य सचिव और सभी आला अधिकारियों के साथ सभी कुलपति को भी पत्र जारी किया गया है. राज भवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में भी अब महामहिम के स्थान पर माननीय का ही प्रयोग हो रहा है.
ये भी पढ़ें : राजभवन में कुलपतियों की बैठकः समय पर परीक्षाएं लेकर रिजल्ट जारी करने के निर्देश

आरएल चोंगथु ने जारी किया पत्र : राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंगथु ने मुख्य सचिव, सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, जिला अधिकारी, कुलपति राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र भेजकर राज्यपाल को महामहिम के स्थान पर माननीय राज्यपाल के नाम से संबोधित करने की ओर ध्यान दिलाया है. राज्यपाल के प्रधान सचिव की ओर से भेजे गए पत्र में लिखा है कि महाशय निर्देशानुसार उपयुक्त विषय की और आपका ध्यान आकृष्ट करते हुए कहना है कि माननीय राज्यपाल द्वारा सम्यक विचार के बाद व्यवस्था बदली गई है.

His Excellency की जगह Honble : राज्यपाल की ओर से संबोधन की व्यवस्था को बदलने की सहमति देने के बाद अब राज्यपाल के लिए सभी प्रकार के कार्यक्रमों में His Excellency के स्थान पर Honble अथवा माननीय शब्द का प्रयोग किया जाएगा. माननीय राज्यपाल महोदय के नाम के आगे श्री अथवा श्रीमती का प्रयोग किया जाएगा. विशेष परिस्थिति में केवल विदेश के राजनायक के साथ इंटरेक्शन, शिष्टाचार भेंट आदि के समय his excellency का प्रयोग किया जाएगा. सभी प्रकार की सरकारी टिप्पणी में महामहिम के स्थान पर माननीय राज्यपाल का प्रयोग किया जाएगा.

पटना : राज्यपाल को अब महामहिम कहकर संबोधित नहीं करना होगा, यह राजभवन का निर्देश है. राजभवन के प्रधान सचिव ने पत्र जारी कर यह निर्देश दिया है. राज भवन के प्रधान सचिव की ओर से मुख्य सचिव और सभी आला अधिकारियों के साथ सभी कुलपति को भी पत्र जारी किया गया है. राज भवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में भी अब महामहिम के स्थान पर माननीय का ही प्रयोग हो रहा है.
ये भी पढ़ें : राजभवन में कुलपतियों की बैठकः समय पर परीक्षाएं लेकर रिजल्ट जारी करने के निर्देश

आरएल चोंगथु ने जारी किया पत्र : राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंगथु ने मुख्य सचिव, सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, जिला अधिकारी, कुलपति राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र भेजकर राज्यपाल को महामहिम के स्थान पर माननीय राज्यपाल के नाम से संबोधित करने की ओर ध्यान दिलाया है. राज्यपाल के प्रधान सचिव की ओर से भेजे गए पत्र में लिखा है कि महाशय निर्देशानुसार उपयुक्त विषय की और आपका ध्यान आकृष्ट करते हुए कहना है कि माननीय राज्यपाल द्वारा सम्यक विचार के बाद व्यवस्था बदली गई है.

His Excellency की जगह Honble : राज्यपाल की ओर से संबोधन की व्यवस्था को बदलने की सहमति देने के बाद अब राज्यपाल के लिए सभी प्रकार के कार्यक्रमों में His Excellency के स्थान पर Honble अथवा माननीय शब्द का प्रयोग किया जाएगा. माननीय राज्यपाल महोदय के नाम के आगे श्री अथवा श्रीमती का प्रयोग किया जाएगा. विशेष परिस्थिति में केवल विदेश के राजनायक के साथ इंटरेक्शन, शिष्टाचार भेंट आदि के समय his excellency का प्रयोग किया जाएगा. सभी प्रकार की सरकारी टिप्पणी में महामहिम के स्थान पर माननीय राज्यपाल का प्रयोग किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.