पटना/नालंदा: भयानक हीट वेव के बाद बिहार में इन दिनों हल्की बारिश हो रही है. कई जिलों में प्री-मानसून का आगाज हो चुका है. उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान थे. ऐसे में बारिश होने से जनमानस ने राहत की सांस ली है. रविवार को एक बार फिर राजधानी पटना सहित कई हिस्सों में बादल गरजे और झमाझम बारिश हुई.
6 जिलों के लिए अलर्ट जारी
बदलते मौसम के साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए विशेष अलर्ट भी जारी किया है. जिसमें बिहार के 6 जिलों में वज्रपात सहित झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इन जिलों में पूर्वी चंपारण, शिवहर, सिवान, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सीतामढ़ी शामिल है.
उत्तर बिहार में दिखा ज्यादा असर
बता दें कि मानसून ने समूचे बिहार में दस्तक दी है. प्रदेश के कई इलाकों में पिछले सप्ताह भी तेज बारिश हुई थी. पटना मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में मानसून सक्रिय हो गया है, जिससे उन जिलों में बारिश होगी. मौसम विभाग ने जिन इलाकों को अलर्ट किया है, उन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है.
नालंदा में भी बारिश
बिहार शरीफ में भी रविवार को तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई. इस झमाझम बारिश से बच्चों के चेहरे पर ज्यादा खुशी देखी गई. अचानक हुई बारिश से आम लोगों के साथ-साथ किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. खेतों में लगी हरी सब्जियों को भी फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है.