ETV Bharat / state

घर में पानी, सड़कों पर पानी, अस्पताल में पानी, हर जगह पानी ही पानी

लगातार हो रही बारिश के कारण ट्रेनों का परिचालन भी ठप हो चुका है. एक तरफ जहां कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं, दूसरी तरफ कई ट्रेनों का रूट डाइवर्ट कर दिया गया है. अचानक हुए फेरबदल के कारण यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

author img

By

Published : Sep 29, 2019, 9:15 PM IST

पानी से लोग परेशान

पटना: लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश से पूरा पटना डूब चुका है. लोगों का जनजीवन बेहद बुरी तरह से प्रभावित है. कदमकुआं, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग समेत राजधानी के तमाम पॉश इलाके भी जलमग्न हो गए हैं. श्रीकृष्णनगर के तमाम घरों में पानी घुस गया है. जिस कारण घर में रखे सारे सामान बर्बाद हो रहे हैं. बारिश का पानी लोगों के किचन, डाइनिंग रूम और बेडरूम में घुस गया है. सड़क मार्ग और रेल मार्ग भी प्रभावित हुए हैं. आमजनों के साथ-साथ नेताओं के घरों में भी पानी घुस गया है.

देखें श्रीकृष्णनगर के एक घर का हाल

कई मंत्रियों के आवास में भरा पानी
आम लोगों के अलावा इस बारिश ने सरकार के आवास को भी पानी-पानी कर दिया है. ईटीवी भारत की टीम ने जब सचिवालय के आसपास बने मंत्रियों के आवास का जायजा लिया, तो पाया कि बारिश ने कई मंत्रियों के आवास को अपने आगोश में ले लिया है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के घर लगभग 1 फीट पानी भरा हुआ है. इस वजह से मंत्रीजी घर में कैद रहने को विवश हैं. उनके आवास के बगल में स्थित शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के आवास में भी लबालब पानी भरा हुआ है. इसके अलावा कृषि मंत्री प्रेम कुमार के आवास में जलजमाव है.

नेताओं के घरों में घुसा पानी

सड़कें झील में तब्दील
तेज बारिश के कारण सड़के झील में तब्दील हो गईं हैं. आलम यह है कि लोगों का जीवन नाव के सहारे चल रहा है. पटना की हर गली, मोहल्ले, सड़कों पर इस कदर पानी भर गया है कि पैदल चलने वाले तो परेशान है हीं, वाहनों का भी परिचालन इससे प्रभावित हो रहा है.

सड़कें झील में तब्दील

ट्रेन सेवा भी बाधित
लगातार हो रही बारिश के कारण ट्रेनों का परिचालन भी ठप हो चुका है. एक तरफ जहां कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं, दूसरी तरफ कई ट्रेनों का रूट डाइवर्ट कर दिया है. अचानक हुए फेर-बदल के कारण यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

patna
रेलवे स्टेशन का हाल

अस्पताल की मशीनों में घुसा पानी
एनएमसीएच रोड पर भी दर्जनों एम्बुलेंस खराब पड़े हैं. ऐसे में इमरजेंसी की हालत में भी एम्बुलेंस का इस्तेमाल करना मुश्किल है. पटना के एनएमसीएच में चारों तरफ पानी भरा हुआ है. पूरा अस्पताल पानी-पानी हो गया है. यहां पर मरीजों के बेड तक पानी पहुंच गया है. अस्पताल में रखी मशीनों में भी पानी घुस गया है, जिसकी वजह से सारी मशीनें खराब हो गई है.

एनएमसीएच में सेवा ठप

सीएम ने लोगों से धैर्य रखने की अपील की
बिहार में मूसलाधार बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. प्रकृति के इस कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री ऑफिस ने इस बाबत सोशल साइट्स पर सीएम की अपील वाली पोस्ट साझा की है. इस पोस्ट में आपातकालीन स्थिति में आपदा प्रबंधन विभाग के हेल्पलाइन नंबरों को भी शेयर किया गया है.

patna
सीएम की अपील

पटना: लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश से पूरा पटना डूब चुका है. लोगों का जनजीवन बेहद बुरी तरह से प्रभावित है. कदमकुआं, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग समेत राजधानी के तमाम पॉश इलाके भी जलमग्न हो गए हैं. श्रीकृष्णनगर के तमाम घरों में पानी घुस गया है. जिस कारण घर में रखे सारे सामान बर्बाद हो रहे हैं. बारिश का पानी लोगों के किचन, डाइनिंग रूम और बेडरूम में घुस गया है. सड़क मार्ग और रेल मार्ग भी प्रभावित हुए हैं. आमजनों के साथ-साथ नेताओं के घरों में भी पानी घुस गया है.

देखें श्रीकृष्णनगर के एक घर का हाल

कई मंत्रियों के आवास में भरा पानी
आम लोगों के अलावा इस बारिश ने सरकार के आवास को भी पानी-पानी कर दिया है. ईटीवी भारत की टीम ने जब सचिवालय के आसपास बने मंत्रियों के आवास का जायजा लिया, तो पाया कि बारिश ने कई मंत्रियों के आवास को अपने आगोश में ले लिया है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के घर लगभग 1 फीट पानी भरा हुआ है. इस वजह से मंत्रीजी घर में कैद रहने को विवश हैं. उनके आवास के बगल में स्थित शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के आवास में भी लबालब पानी भरा हुआ है. इसके अलावा कृषि मंत्री प्रेम कुमार के आवास में जलजमाव है.

नेताओं के घरों में घुसा पानी

सड़कें झील में तब्दील
तेज बारिश के कारण सड़के झील में तब्दील हो गईं हैं. आलम यह है कि लोगों का जीवन नाव के सहारे चल रहा है. पटना की हर गली, मोहल्ले, सड़कों पर इस कदर पानी भर गया है कि पैदल चलने वाले तो परेशान है हीं, वाहनों का भी परिचालन इससे प्रभावित हो रहा है.

सड़कें झील में तब्दील

ट्रेन सेवा भी बाधित
लगातार हो रही बारिश के कारण ट्रेनों का परिचालन भी ठप हो चुका है. एक तरफ जहां कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं, दूसरी तरफ कई ट्रेनों का रूट डाइवर्ट कर दिया है. अचानक हुए फेर-बदल के कारण यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

patna
रेलवे स्टेशन का हाल

अस्पताल की मशीनों में घुसा पानी
एनएमसीएच रोड पर भी दर्जनों एम्बुलेंस खराब पड़े हैं. ऐसे में इमरजेंसी की हालत में भी एम्बुलेंस का इस्तेमाल करना मुश्किल है. पटना के एनएमसीएच में चारों तरफ पानी भरा हुआ है. पूरा अस्पताल पानी-पानी हो गया है. यहां पर मरीजों के बेड तक पानी पहुंच गया है. अस्पताल में रखी मशीनों में भी पानी घुस गया है, जिसकी वजह से सारी मशीनें खराब हो गई है.

एनएमसीएच में सेवा ठप

सीएम ने लोगों से धैर्य रखने की अपील की
बिहार में मूसलाधार बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. प्रकृति के इस कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री ऑफिस ने इस बाबत सोशल साइट्स पर सीएम की अपील वाली पोस्ट साझा की है. इस पोस्ट में आपातकालीन स्थिति में आपदा प्रबंधन विभाग के हेल्पलाइन नंबरों को भी शेयर किया गया है.

patna
सीएम की अपील
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.