ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: पूरे प्रदेश में हो सकती है हल्की बारिश, पांच जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान - बारिश का पूर्वानुमान

बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं. प्रदेश भर में हल्की बारिश का अनुमान है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार वेदर अपडेट
बिहार वेदर अपडेट
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 10:00 AM IST

पटना: बिहार के पांच जिलों में आज शुक्रवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इन जिलों में औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, गया और किशनगंज शामिल है. वहीं पटना समेत दक्षिण पश्चिम और उत्तर पश्चिम भाग में आज हल्की की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश के 19 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात के भी आसार हैं.

ये भी पढ़ें- Weather Update: बिहार के 21 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान, ऑरेंज अलर्ट जारी

पांच जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान: मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में मॉनसून की द्रोणी रेखा का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी में है और पूर्वी छोर बाराबंकी, डेहरी, रांची और दीघा से से गुजरते हुए दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है. जिसके कारण से आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है.

बीते 24 घंटे में सीतामढ़ी रहा सर्वाधिक गर्म जिला: बीते 24 घंटे में फारबिसगंज में 117.4 मिलीमीटर और मोतिहारी में 75.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. वहीं विगत 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान सीतामढ़ी में 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

बारिश के बाद कई जिलों में तापमान में गिरावट: गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के बाद पटना सहित प्रदेश के 25 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पटना के अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को भी पटना में दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कभी कभार हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है.

प्रदेश में अब तक सामान्य से 30% कम बारिश: प्रदेश में अब तक मानसून अवधि के दौरान 1 जून से 17 अगस्त तक 657.6 एमएम बारिश होनी थी, लेकिन 458.1 एमएम बारिश हुई है. जो सामान्य से 30 प्रतिशत कम है. वहीं पटना जिले की भी बात करें तो पटना में भी लगभग अब तक 35% तक कम बारिश देखने को मिली है.

किसानों के सामने फसल बचाने की चुनौती: अगस्त के महीने में मानसून के सक्रिय होने से धान के बिचड़ो की रोपनी में तेजी आई है. अभी के समय में राज्य में अब तक सामान्य रूप से 35.97 लाख हेक्टेयर में धान की रोपनी होनी चाहिए, लेकिन 17 अगस्त तक 33.12 लाख हेक्टेयर यानी 92.08 प्रतिशत खेतिहर भूमि में धान की रोपनी हो सकी है. यह लक्ष्य से फिलहाल 8% तक कम है. आगे इस माह बारिश की स्थिति ठीक नहीं रहने पर किसानों को खेतों में रोपे हुए धान बचाना बड़ी चुनौती होगी.

पटना: बिहार के पांच जिलों में आज शुक्रवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इन जिलों में औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, गया और किशनगंज शामिल है. वहीं पटना समेत दक्षिण पश्चिम और उत्तर पश्चिम भाग में आज हल्की की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश के 19 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात के भी आसार हैं.

ये भी पढ़ें- Weather Update: बिहार के 21 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान, ऑरेंज अलर्ट जारी

पांच जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान: मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में मॉनसून की द्रोणी रेखा का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी में है और पूर्वी छोर बाराबंकी, डेहरी, रांची और दीघा से से गुजरते हुए दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है. जिसके कारण से आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है.

बीते 24 घंटे में सीतामढ़ी रहा सर्वाधिक गर्म जिला: बीते 24 घंटे में फारबिसगंज में 117.4 मिलीमीटर और मोतिहारी में 75.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. वहीं विगत 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान सीतामढ़ी में 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

बारिश के बाद कई जिलों में तापमान में गिरावट: गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के बाद पटना सहित प्रदेश के 25 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पटना के अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को भी पटना में दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कभी कभार हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है.

प्रदेश में अब तक सामान्य से 30% कम बारिश: प्रदेश में अब तक मानसून अवधि के दौरान 1 जून से 17 अगस्त तक 657.6 एमएम बारिश होनी थी, लेकिन 458.1 एमएम बारिश हुई है. जो सामान्य से 30 प्रतिशत कम है. वहीं पटना जिले की भी बात करें तो पटना में भी लगभग अब तक 35% तक कम बारिश देखने को मिली है.

किसानों के सामने फसल बचाने की चुनौती: अगस्त के महीने में मानसून के सक्रिय होने से धान के बिचड़ो की रोपनी में तेजी आई है. अभी के समय में राज्य में अब तक सामान्य रूप से 35.97 लाख हेक्टेयर में धान की रोपनी होनी चाहिए, लेकिन 17 अगस्त तक 33.12 लाख हेक्टेयर यानी 92.08 प्रतिशत खेतिहर भूमि में धान की रोपनी हो सकी है. यह लक्ष्य से फिलहाल 8% तक कम है. आगे इस माह बारिश की स्थिति ठीक नहीं रहने पर किसानों को खेतों में रोपे हुए धान बचाना बड़ी चुनौती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.