पटना: बिहार में इन दिनों मॉनसून का सिस्टम सामान्य रूप से सक्रिय है. जिस वजह से प्रदेश में बारिश की गतिविधि बनी हुई है. आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई है. धूप छांव का खेल चल रहा है. मानसून की सक्रियता सामान्य होने से प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिस वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: बिहार के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
कई जिलों में बारिश का अनुमान: मौसम विभाग ने आज सोमवार को पटना, सारण, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, भोजपुर समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना को देखते हुए भी मौसम विभाग ने लोगों को खराब मौसम में सावधान रहने की अपील की है.
उत्तर पूर्व भाग में बारिश की गतिविधि अधिक: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मॉनसून द्रोणी रेखा जैसलमेर, कोटा, जमशेदपुर, दीघा से होकर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है. इसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है. हालांकि, प्रदेश के उत्तर पूर्व भाग में बारिश की गतिविधि अधिक बनी हुई है.
सुबह से आसमान में धूप खुला: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पटना में आज पूरे दिन आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. सुबह से आसमान में धूप निकला हुआ है और लोगों को उमस भरी गर्मी का भी एहसास हो रहा है. प्रदेश में मानसून भले ही सक्रिय है, लेकिन अभी भी प्रदेश में मानसून सीजन में सामान्य से काफी कम बारिश रिकार्ड की गई है.
मॉनसून सीजन के दौरान 10 सितंबर तक प्रदेश में 851.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 629.4 मिमी बारिश ही हुई है. इसके मुताबिक प्रदेश में अभी मानसून सीजन में सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश के अधिकतम तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटे में प्रदेश में सीतामढ़ी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.