ETV Bharat / state

पटना में जलप्रलय के बाद लोगों में गुस्सा, पूछ रहे लोग- कहां है सरकार

जिले के मलाही पकड़ी क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीम के द्वारा राहत और बचाव कार्य किये जाने के बावजूद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने नगर निगम और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

अमित वर्मा, संवाददाता
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 3:17 PM IST

पटना: राजधानी में 24 घंटे से बारिश तो थम गई है लेकिर यहां हालात बदतर हैं. पूरा शहर झील में तब्दील हो गया है. राजेंद्र नगर हो या पाटलिपुत्र कॉलोनी या फिर कंकड़बाग, इन इलाकों में बाढ़ आ गई है. शहर के बाजार, अस्पताल, दुकान जलमग्न हो चुके हैं. यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

ऐसे में पटना के लोगों में राहत कार्य को लेकर सरकार के प्रति गुस्सा है. लोग पूछ रहे है कि कहां हैं सरकार?, पटना के मलाही पकड़ी में तीन से चार फुट पानी भरा है. ईटीवी भारत की टीम जब कंकड़बाग के मलाही पकड़ी इलाके में पहुंची तो वहां के लोग काफी गुस्से में नजर आए. हालांकि यहां प्रशासन की ओर से राहत कैंप लगाया गया है.

जलजमाव में फंसे लोग

स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस राहत कार्य के चलाये जाने के बाद भी स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि उन्हें रेस्क्यू करने के लिए उन से रुपये लिये जाते हैं. यह रुपये नगर निगम की गाड़ी चलाने वाल ड्राइव के द्वारा वसूला जाता है.

जानकारी देते संवाददाता अमित वर्मा

लोगों ने लगाया पुलिस पर आरोप
मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग एनडीआरएफ की मदद नहीं करते जिससे एनडीआरएफ की टीम बैठी हुई हैं. नगर निगम के द्वारा राहत और बचाव कार्य के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. वहीं, लोगों ने मौके पर मौजूद पुलिकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस लोगों की मदद करने के बजाय साइड में बैठकर आराम कर रही है. इन लोगों को पानी में फंसे लोगों की कोई चिंता ही नही है. ये लोग एनडीआरएफ की भी मदद नहीं कर रहे है.

पटना: राजधानी में 24 घंटे से बारिश तो थम गई है लेकिर यहां हालात बदतर हैं. पूरा शहर झील में तब्दील हो गया है. राजेंद्र नगर हो या पाटलिपुत्र कॉलोनी या फिर कंकड़बाग, इन इलाकों में बाढ़ आ गई है. शहर के बाजार, अस्पताल, दुकान जलमग्न हो चुके हैं. यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

ऐसे में पटना के लोगों में राहत कार्य को लेकर सरकार के प्रति गुस्सा है. लोग पूछ रहे है कि कहां हैं सरकार?, पटना के मलाही पकड़ी में तीन से चार फुट पानी भरा है. ईटीवी भारत की टीम जब कंकड़बाग के मलाही पकड़ी इलाके में पहुंची तो वहां के लोग काफी गुस्से में नजर आए. हालांकि यहां प्रशासन की ओर से राहत कैंप लगाया गया है.

जलजमाव में फंसे लोग

स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस राहत कार्य के चलाये जाने के बाद भी स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि उन्हें रेस्क्यू करने के लिए उन से रुपये लिये जाते हैं. यह रुपये नगर निगम की गाड़ी चलाने वाल ड्राइव के द्वारा वसूला जाता है.

जानकारी देते संवाददाता अमित वर्मा

लोगों ने लगाया पुलिस पर आरोप
मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग एनडीआरएफ की मदद नहीं करते जिससे एनडीआरएफ की टीम बैठी हुई हैं. नगर निगम के द्वारा राहत और बचाव कार्य के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. वहीं, लोगों ने मौके पर मौजूद पुलिकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस लोगों की मदद करने के बजाय साइड में बैठकर आराम कर रही है. इन लोगों को पानी में फंसे लोगों की कोई चिंता ही नही है. ये लोग एनडीआरएफ की भी मदद नहीं कर रहे है.

Intro:ईटीवी भारत की टीम जब कंकड़बाग के मलाही पकड़ी इलाके में पहुंची तो वहां के लोग काफी गुस्से में नजर आए।हालांकि यहां प्रशासन की ओर से राहत कैंप लगाया गया है एनडीआरएफ की नवी बटालियन के डिप्टी कमांडेंट ने भी ईटीवी भारत के कैमरे के सामने आकर काफी कुछ जानकारी दी लेकिन आम लोग काफी गुस्से में नजर आए।


Body:एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट के बालचंद्र ने कहा कि हम लोग लगातार राजेंद्र नगर भूतनाथ रोड मलाही पकड़ी और पीसी कॉलोनी में पानी में फंसे लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं। लेकिन एनडीआरएफ की बोट को कम पानी में चलाने में परेशानी होती है ज्यादा गहराई वाले पानी में यह बोट अच्छे तरीके से काम करती है। उन्होंने बताया कि जिस जगह ज्यादा गहरा पानी नहीं है वहां जिला प्रशासन से उपलब्ध गाड़ियों की मदद से राहत पहुंचाई जा रही है।


Conclusion: स्थानीय लोग अपने विधायक सांसद और मुख्य रूप से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से खासे नाराज नजर आए। सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से प्रभावित इलाकों में फूड पैकेट गिराए जा रहे हैं मलाही पकड़ी और उसके आसपास हेलीकॉप्टर लगातार चक्कर लगाते और फूड पैकेट गिराते नजर आए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.