पटना: सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. संवेदनशील क्षेत्रों में ट्रेनों में यात्रियों और सामानों की सुरक्षा के लिए गठित कोरस कमांडो की तैनाती नक्सल प्रभावित क्षेत्र, जम्मू कश्मीर में होगी. इस बात की जानकारी राजधानी में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने दी.
बता दें कि संवेदनशील इलाकों में स्पेशल कमांडो रेलवे की सुरक्षा करेंगे. स्पेशल कमांडो नॉर्थ ईस्ट, जम्मू-कश्मीर और नक्सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन का हिस्सा होंगे. अब रेलवे की सुरक्षा का जिम्मा भी कोरस कमांडो ही उठाएंगे.
'स्पेशल कमांडो का किया गया है गठन'
आरपीएफ के डीजी ने महेंद्रु घाट स्थित रेलवे परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार रेलवे की सुरक्षा को लेकर गंभीर है. संवेदनशील इलाकों में रेलवे की सुरक्षा के लिए स्पेशल कमांडो का गठन किया गया है. कोरस कमांडो जम्मू कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट और नक्सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन का कमान संभालेंगे.