पटना: बोनस की मांग कर रहे रेलकर्मियों ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया. पटना जंक्शन की प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मंगलवार को 200 से अधिक रेलकर्मियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. यह विरोध प्रदर्शन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा के अध्यक्ष सुभाष सिंह के नेतृत्व में किया गया था.
बोनस की मांग को लेकर प्रदर्शन
ईसीआरकेयू पटना शाखा के अध्यक्ष सुभाष सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार ने अब तक बोनस का ऐलान नहीं किया है.जबकि पहले भी शाखा के महामंत्री ने पत्र लिखकर समय पर बोनस देने की मांग की थी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को फाइल भेज दी है. लेकिन अब तक फाइल का निपटारा नहीं हुआ है
'चक्का जाम करने की धमकी '
प्रदर्शनकारी रेलकर्मियों ने साफ शब्दों में कह दिया है कि अगर दो दिनों के अंदर बोनस का एलान नहीं हुआ तो कड़े कदम उठाये जाएंगे. ईसीआरकेयू पटना शाखा के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि दो दिनों के भीतर अगर बोनस देने की घोषणा नहीं की गई, तो 22 अक्टूबर को पूरे देश भर में रेलकर्मी चक्का जाम करेंगे. साथ ही सुभाष ने आरोप लगाया कि सरकार नाइट ड्यूटी भत्ता में कटौती करने की साजिश कर रही है.