पटना: बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच आज गुरुवार से शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है. प्रदेश के 876 परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी द्वारा परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ट्रेनों से एग्जाम सेंटर तक पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. शिक्षक अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने पहल की है.
स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसलाः पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आज से शिक्षक भर्ती आयोजित की जा रही है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यिर्थियों के सुगम आवागमन के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा 24,25 और 26 अगस्त को है. बीपीएससी की परीक्षा को लेकर प्रदेश की 38 जिलों में 876 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
बक्सर के लिए शाम में खुलेगी ट्रेनः आज एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03221 पटना-आरा स्पेशल का परिचालन रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से बक्सर के लिए 18.15 बजे परिचालित की जायेगी. पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा स्पेशल को रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से झाझा के लिए 18.25 बजे परिचालित की जायेगी. पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03280 पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर 18.00 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी.
मुजफ्फरपुर से बेतिया के लिए स्पेशल ट्रेनः पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस 17.45 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी तथा गया तक सभी स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी. मुजफ्फरपुर से बेतिया के लिए 18.30 बजे एक परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा तथा बेतिया से यह परीक्षा स्पेशल 22.30 बजे मुजफ्फरपुर के लिए खुलेगी. सीतामढ़ी-बैरगनिया-रक्सौल-सिकटा के रास्ते दरभंगा से नरकटियागंज के लिए 08.00 बजे परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. वापसी में यह नरकटियागंज से दरभंगा के लिए 18.00 बजे खुलेगी.