पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बीच पटना जंक्शन पर प्रवासी मजदूरों का आना भी जारी है. कोरोना के खतरे के बीच आरपीएफ के जवान पूरी मुस्तैदी से अपना फर्ज निभा रहे हैं. हालांकि अभी तक आरपीएफ के कई सिपाही कोरोना पॉजिटिव भी हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित बीजेपी MLC हरिनारायण चौधरी की मौत, IGIMS मे थे भर्ती
रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यात्रियों की सुरक्षा आरपीएफ के कंधों पर है. पटना जंक्शन पर आरपीएफ के जवान लोगों की सुरक्षा में हमेशा मुस्तैद रहते हैं. कोरोना के नियमों का पालन करवाना हो या कोविड जांच कराना. इन फ्रंटलाइन वर्कर के लिए यह बड़ी चुनौती है. मुंबई, गुजरात, दिल्ली सहित कई प्रदेशों से लगातार श्रमिकों का आना जारी है. पटना जंक्शन आने पर आरपीएफ की टीम मुस्तैदी से लोगों की कोविड जांच करवाती है.
स्नान के बाद जाती हूं बच्चों के पास
आरपीएफ थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने कहा "कोरोना काल में हमारा काम बढ़ गया है.". पटना जंक्शन पर कार्यत आरपीएफ की महिला कांस्टेबल भी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही हैं.
"मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. ड्यूटी के बाद जब घर जाती हूं तो पहले स्नान करके ही बच्चों के पास जाती हूं. इस महामारी से डर सभी को है. महामारी ने लोगों के जीने का तरीका बदल दिया है. लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी कंधों पर है. हमलोग अपनी ड्यूटी निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं."- मोनी कुमारी, कांस्टेबल, आरपीएफ
यह भी पढ़ें- कोरोना से मौत के बाद सिस्टम की संवेदनहीनता, पॉलिथीन में लपेट लोगों ने शव को दिया कंधा