पटना(बाढ़): राजधानी से सटे बाढ़ उपकारा में एसडीएम सुमित कुमार और रूलर एसपी कांतेश मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान बाढ़ एएसपी अम्बरीष राहुल भी मौजूद रहे. यह छापेमारी 10 थाने की पुलिस के साथ बाढ़ उप कारागार में छापेमारी सुबह 4 बजे शुरु की गई.
बाढ़ उप कारागार में छापेमारी
वहीं, लगभग ढ़ाई घंटे तक चली इस छापेमारी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. गहन छापेमारी के किये जाने से पूरे कैदियों में हड़कंप मच गया है. जेल के भी अधिकारी और कर्मी छापेमारी में मौजूद रहे. बाढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि 10 थाने के पुलिस की ओर से छापेमारी की गई. लेकिन इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.
पूरा मामला
- पटना के बाढ़ उप कारागार में सुबह 4 बजे की गई छापेमारी
- एसडीएम सुमित कुमार और रूलर एसपी कांतेश मिश्रा के नेतृत्व में हुआ कार्य
- छापेमारी के दौरान 10 थाने की पुलिस भी रही शामिल
- छापेमारी में कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं हुआ बरामद