पटना: प्रतियोगिता परीक्षा ( Competitive Exam ) में मोटी रकम लेकर सॉल्वर ( solver Gang ) को बैठाने वाले सरगना अंशु पर पुलिस शिकंजा कसते जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. खबरों की माने तो पुलिस कुर्की जब्ती करने की तैयारी में भी है.
बता दें कि पुलिस एसकेपुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी में छापेमारी कर अंशु के भाई रितेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सूत्रों की माने तो रितेश ने पुलिस को अंशु के अलावा अन्य लोगों के नाम बताये हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि रितेश सिंह ने जो नाम बताए हैं, वो सभी पटना के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: फरार कुख्यात अपराधी दिल्ली से हुआ गिरफ्तार, कई कांडों में थी तलाश
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान पुलिस को आनंदपुरी स्थित अंशु के ठिकाने से करीब 10 लाख का चेक भी बरामद किया था. पुलिस 10 लाख का चेक देने वाले की तलाश कर रही है. खबर है कि पुलिस ने वहां से कुछ ब्लैंक चेक भी बरामद किया है. पुलिस चेक के आधार पर उन बैंकों से डिटेल मांगा है, ताकि उन लोगों से पूछताछ के बाद यह खुलासा हो सके कि उन्होंने किस परीक्षा के लिए चेक दिए थे और किस परीक्षा में कितने का सौदा हुआ था?
सूत्रों की माने तो रितेश ने पुलिस को कई कंसलटेंसी के नाम भी बताएं हैं, पुलिस उनके बारे में भी पता लगाने में जुटी है. बताया जाता है कि अंशु का गिरोह कई कंसलटेंसी के माध्यम से भी काम करता था. यह गिरोह बिहार के बाहर भी एक्टिव है. हालांकि सॉल्वर गैंग के सरगना अंशु की गिरफ्तारी होने के बाद ही बड़ा खुलासा हो पाएगा.