पटना: बिहार के पटना में बालू घाटों पर छापा (Raid on sand ghats of Patna for illegal mining) पड़ा है. जिले के मनेर और बिहटा थाना इलाके के विभिन्न बालू घाटों पर अवैध खनन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस छापेमारी अभियान में पटना पश्चिम सिटी एसपी, पालीगंज एएसपी, दानापुर एएसपी समित कई थानों की पुलिस बल मौजूद है.
ये भी पढ़ें: सोन बालू घाट पहुंचकर ग्रामीणों से मिले खनन मंत्री, बोले- 'अवैध खनन पर जल्द लगेगी रोक'
बिहटा में बालू घाटों पर छापा: इसी हफ्ते रविवार को जिले के बिहटा थाना के अमनाबाद सोन नदी तट पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापा मारा था. उस दौरान 18-20 पोकलेन मशीनों को जब्त किया गया था. साथ ही उनके संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
पिछले दिनों बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई थी. जिसमें कई लोग मारे गए थे. जिसके बाद पटना एसएसपी ने दानापुर एएसपी और एसडीओ के साथ मिलकर एक विशेष टीम गठित की और रविवार को अमनाबाद में चारों ओर से नाकेबंदी करते हुए गांव को घेर लिया. सोन किनारे अवैध रूप से लगे लगभग दर्जनों पोकलेन मशीनों को जब्त किया गया है. साथ ही कई मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
बिहटा में पुलिस पर हमला: पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना, सहायक पुलिस अधीक्षक दानापुर, बिहटा थाना अध्यक्ष और अन्य पुलिस बल के नेतृत्व में छापेमारी हुई. कामत राय के घर जब पुलिस छापेमारी करने गयी तो उनके दोनों बेटे प्रवीण कुमार, नवीन कुमार, चचेरे भाई गोपाल राय और उनके सहयोगियों के द्वारा पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग की गई. सभी इस घटना के बाद भागने में सफल रहे. राय के घर से एक देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और कुछ नगद राशि भी बरामद की गई. घर से भागने के क्रम में राय की पत्ती लक्ष्मीनिया देवी, उनके दोनों बहू विनीता देवी पति प्रवीण कुमार और मुन्नी कुमारी पति नवीन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस संदर्भ में बिहठा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: बिहटा गोली कांड मामले में छापेमारी करने गयी पुलिस पर अपराधियों ने की फायरिंग