ETV Bharat / state

पटना के बिहटा में बालू घाट पर छापा, 20 पोकलेन मशीन जब्त - बिहटा में बालू उठाव को लेकर गोलीबारी

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि 18-20 पोकलेन मशीन को अवैध खनन को लेकर छापेमारी के दौरान जब्त किया है. साथ ही उन्होंने ने कहा कि बालू घाट पर हुए गोलीकांड में अभी तक 24 लोगों के ऊपर नामजद किया गया है, जिसमें अब तक पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

बिहटा में बालू घाट पर छापा  Raid on sand ghat in Bihta  Raid on sand ghat in Patna  पटना में बालू घाट पर छापेमारी
बिहटा में बालू घाट पर छापा Raid on sand ghat in Bihta Raid on sand ghat in Patna पटना में बालू घाट पर छापेमारी
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 7:03 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 7:30 PM IST

पटना: बिहार के पटना में बालू घाट पर छापेमारी (Raid on sand ghat in Patna) की गई है. जिले के बिहटा थाना के अमनाबाद सोन नदी तट पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त छापा पड़ा है. इस दौरान कई पोकलेन मशीन को पुलिस ने जब्त किया है. बताया जा रहा है कि अवैध खनन में ये पोकलेन मशीन लगी थी. मौके पर इस वक्त भारी संख्या में पुलिस बल की टीम मौजूद है.

ये भी पढ़ें: बिहटा गोली कांड मामले में छापेमारी करने गयी पुलिस पर अपराधियों ने की फायरिंग

बिहटा में बालू घाट पर छापा: दरअसल, बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी और हत्या की घटना में लापता दो लोगों के शव पटना के गंगा नदी के एनआईटी घाट से मिलने के बाद जिला प्रशाशन के होश उड़ गए. पटना एसएसपी ने दानापुर एएसपी और एसडीओ के साथ मिलकर एक विशेष टीम गठित की और रविवार को अमनाबाद में चारों ओर से नाकेबंदी करते हुए गांव को घेर लिया. सोन किनारे अवैध रूप से लगे लगभग दर्जनों पोकलेन मशीनों को जब्त किया गया है. साथ ही कई मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. लगभग बीस मशीन को जब्त कर उनके संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

इस संबंध में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon ) ने बताया कि 18-20 पोकलेन मशीन को अवैध खनन को लेकर छापेमारी के दौरान जब्त किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बालू घाट पर हुए गोलीकांड में अभी तक 24 लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें अब तक पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी लोगों के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही लापता शत्रुघ्न राय के परिवार की तरफ से स्थानीय बिहटा थाना में लापता होने का मामला दर्ज कराया गया है. जिसके बाद पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.

" प्रशासन ने 18-20 पोकलेन मशीन को अवैध खनन को लेकर छापेमारी के दौरान जब्त किया है. बालू घाट पर हुए गोलीकांड में अभी तक 24 लोगों के ऊपर नामजद किया गया है. जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लापता शत्रुघ्न राय के परिवार की तरफ से स्थानीय बिहटा थाना में लापता होने का मामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल बिहटा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जो भी इस कांड में दोषी हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा"- मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

ये भी पढ़ें: बिहटा में बालू उठाव को लेकर हुई फायरिंग में 1 की मौत, SSP ने की पुष्टि

पटना: बिहार के पटना में बालू घाट पर छापेमारी (Raid on sand ghat in Patna) की गई है. जिले के बिहटा थाना के अमनाबाद सोन नदी तट पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त छापा पड़ा है. इस दौरान कई पोकलेन मशीन को पुलिस ने जब्त किया है. बताया जा रहा है कि अवैध खनन में ये पोकलेन मशीन लगी थी. मौके पर इस वक्त भारी संख्या में पुलिस बल की टीम मौजूद है.

ये भी पढ़ें: बिहटा गोली कांड मामले में छापेमारी करने गयी पुलिस पर अपराधियों ने की फायरिंग

बिहटा में बालू घाट पर छापा: दरअसल, बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी और हत्या की घटना में लापता दो लोगों के शव पटना के गंगा नदी के एनआईटी घाट से मिलने के बाद जिला प्रशाशन के होश उड़ गए. पटना एसएसपी ने दानापुर एएसपी और एसडीओ के साथ मिलकर एक विशेष टीम गठित की और रविवार को अमनाबाद में चारों ओर से नाकेबंदी करते हुए गांव को घेर लिया. सोन किनारे अवैध रूप से लगे लगभग दर्जनों पोकलेन मशीनों को जब्त किया गया है. साथ ही कई मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. लगभग बीस मशीन को जब्त कर उनके संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

इस संबंध में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon ) ने बताया कि 18-20 पोकलेन मशीन को अवैध खनन को लेकर छापेमारी के दौरान जब्त किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बालू घाट पर हुए गोलीकांड में अभी तक 24 लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें अब तक पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी लोगों के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही लापता शत्रुघ्न राय के परिवार की तरफ से स्थानीय बिहटा थाना में लापता होने का मामला दर्ज कराया गया है. जिसके बाद पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.

" प्रशासन ने 18-20 पोकलेन मशीन को अवैध खनन को लेकर छापेमारी के दौरान जब्त किया है. बालू घाट पर हुए गोलीकांड में अभी तक 24 लोगों के ऊपर नामजद किया गया है. जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लापता शत्रुघ्न राय के परिवार की तरफ से स्थानीय बिहटा थाना में लापता होने का मामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल बिहटा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जो भी इस कांड में दोषी हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा"- मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

ये भी पढ़ें: बिहटा में बालू उठाव को लेकर हुई फायरिंग में 1 की मौत, SSP ने की पुष्टि

Last Updated : Oct 2, 2022, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.