पटना: नौबतपुर में बालू माफिया खुलेआम अवैध बालू खनन कर रहे हैं. पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद प्रखंड क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा. इसको लेकर नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक और जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुशवाहा ने संयुक्त रूप से बालू माफिया के खिलाफ नौबतपुर थाना क्षेत्र के पिपलावां गांव के पास स्थित पुनपुन नदी में अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी की.
ये भी पढ़ेंः आपसी विवाद में ईद के दिन दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग भी हुई, एक घायल
वाहन चेकिंग अभियान
छापेमारी के दौरान चालकों ने ट्रैक्टर छोड़कर भागना शुरू कर दिया. जिसके बावजूद पुलिस ने आठ ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. जबकि आठ ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर मौके से भागने में सफल रहे. जब्त आठ ट्रैक्टर को पुलिस अभिरक्षा में थाना ले आई है. दूसरी ओर नौबतपुर थाना के पास स्थित एनएच 139 पर खनन विभाग के अधिकारी अंजय कुमार द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
वाहन संचालकों में हड़कंप
अभियान के दौरान ओवरलोड बालू लेकर आ रहे 6 ट्रकों को पकड़ कर खनन विभाग ने लगभग ढाई लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया. खनन विभाग के इस कार्रवाई से ओवरलोड वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, नदी से बालू की निकासी पर प्रतिबंध है. इसके बाद भी नौबतपुर इलाकों में लगातार अवैध बालू के खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम किया जा रहा है.
आठ ट्रैक्टर को किया जब्त
नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर को खनन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है. विभाग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुशवाहा ने बताया कि लगातार नौबतपुर थाना इलाके में अवैध बालू का खनन और बिना चालान के बालू उठाव की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई के बाद मौके से 8 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. साथ ही कई अन्य ट्रैक्टर से फाइन वसूला गया है.