पटना: सचिवालय के कृषि विभाग के कृषि निर्देशक गणेश कुमार राम के निजी आवास राजधानी पटना के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग की छापेमारी चल रही है. निगरानी विभाग की टीम द्वारा मिली सूचना के आधार पर उनके आवास पर छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: BJP विधायक अरुण शंकर प्रसाद से रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
निगरानी विभाग कर रही छापेमारी
निगरानी विभाग के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि कितनी रकम उनके आवास से मिली है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश के लाडले अधिकारी किसी की नहीं सुनते, दलितों का करते हैं अपमान- श्याम बिहारी राम
आय से अधिक संपत्ति मामला
निगरानी विभाग के द्वारा विशेष टीम का गठन कर उनके आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके बैंक के अकाउंट और उनके प्रॉपर्टी की छानबीन की जा रही है