पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के द्वारा शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पर किए गए समीक्षा बैठक के बाद पटना पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है. शराब के अवैध कारोबार के खात्मे को लेकर राजधानी पटना के पूर्वी छोर से लेकर पश्चिमी छोर तक के स्लम बस्तियों में एएसपी सचिवालय के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ें- Nitish Kumar: 15 साल बेमिसाल.. लेकिन JDU भूल गयी 'यार'?
इस दौरान शास्त्री नगर मौर्या पथ मुसहरी से तीन देसी शराब विक्रेताओं को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने चिन्हित लोगों के घरों, छतों पर भी छापेमारी की. इतना ही नहीं एएसपी काम्या मिश्रा ने गर्दनीबाग स्लम इलाके में मौजूद बच्चे, बूढ़े और जवानों को शराब न पीने और इलाके में शराब न बनाने की शपथ भी दिलवाई.
छापेमारी अभियान की जानकारी देते हुए एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि इन इलाकों में शराब के सेवन बिक्री की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इसे लेकर शुक्रवार को इलाके में छापेमारी की गई और लोगों को शराब के कुप्रभाव के बारे में भी बताया गया. उन्हें शराब न पीने की शपथ भी दिलाई गई है. इससे समाज के लोगों में जागरुकता आएगी और साकारात्मक परिणाम निकलकर सामने आएंगे.
इसे भी पढ़ें- बिहार में भूत भी पीते हैं शराब... नहीं है विश्वास तो सुन लीजिए बाबा की बात
बता दें कि हाल ही में सीएम नीतीश ने शराबबंदी को लेकर सचिवालय संवाद में समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में चौकीदार से लेकर अधिकारियों, सचिवों और मंत्रियों तक की जिम्मेदारी तय की गई थी. पूरी सख्ती के साथ इस कानून को सफल बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए थे. इसके बाद से सूबे की पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है.