ETV Bharat / state

पुनपुन नदी में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर छापेमारी, एक जेसीबी समेत तीन ट्रैक्टर जब्त - Mining department raids in Patna

मिट्टी के अवैध खनन (Illegal Soil Mining in Punpun River) की सूचना पर खनन विभाग ने पुनपुन नदी में लोगों को रंगेहाथ पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान अवैध खनन के काम में लगे लोग मौके से फरार हो गए. खनन विभाग ने छापेमारी के क्रम में एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Illegal Soil Mining
Illegal Soil Mining
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 8:53 PM IST

पटना: राजधानी पटना में बालू माफिया के बाद अब मिट्टी माफिया इन दिनों सक्रिय हो चुके हैं. पुनपुन नदी में माफियाओं द्वारा लगातार दिन रात मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है. इस अवैध मिट्टी खनन (Illegal Soil Mining) पर रोक लगाने के लिए खनन विभाग ने माफियाओं के खिलाफ छापेमारी (Mining Department Raids In Patna) की. इस दौरान विभाग की टीम ने एक जेसीबी समेत तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है. लेकिन छापेमारी की सूचना मिलते ही सभी चालक मौके से फरार होने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें - पटना में बालू घाट पर छापेमारी, 10 पोकलेन मशीन जब्त.. हिरासत में लिए गए 32 लोग

पुनपुन नदी में मिट्टी के अवैध खनन: बताया जा रहा है कि इन दिनों फोरलेन में सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. वहीं खेतों से मिट्टी नहीं मिल पा रहा है, जिसको लेकर इन दिनों कई मिट्टी माफिया विभिन्न नदियों से मिट्टी का अवैध रूप से खनन कर फोरलेन में मोटी रकम लेकर मिट्टी बेच रहे हैं. इसी क्रम में माफिया पुनपुन नदी के पिपरा थाना अंतर्गत शेखपुरा गांव में लगातार अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे थे. जिसमें तकरीबन 12 ट्रैक्टर और तीन जेसीबी से लगातार रात दिन मिट्टी का अवैध रूप से खनन कर रहे थे.

खनन विभाग की छापेमारी: मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन प्रखंड के पुनपुन नदी में अवैध रूप से मिट्टी खनन करने की लगातार सूचना खनन विभाग को मिल रहे थे. ऐसे में एक टीम बनाकर शेखपुरा गांव के पास खनन विभाग ने छापेमारी की. जहां पर मौके से एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इस दौरान सभी ट्रैक्टर और जेसीबी चालक फरार हो चुके हैं. माइनिंग ईस्पेकटर आरके सिंह ने कहा कि लगातार पुनपुन नदी में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा था. जिसकी सूचना अधिकारियों को लगातार मिल रही थी. ऐसे में आज कार्रवाई की गई है और लगातार विभिन्न जगहों पर कार्रवाई जारी रहेगी.

मिट्टी खनन में बड़ा नेटवर्क का हाथ: माइनिंग इंस्पेक्टर आरके सिंह ने कहा कि इसके पिछे एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. गुप्त सूचना यह भी मिल रही है कि इन दिनों फोरलेन में मिट्टी की ज्यादा डिमांड हो रही है. खेतों से मिट्टी नहीं मिलने के कारण मिट्टी माफिया विभिन्न नदियों से मिट्टी खनन कर बड़े पैमाने पर बेच रहे हैं. बहुत जल्द इसके पीछे खुलासा किया जाएगा. आज के ऑपरेशन में माइनिंग इंस्पेक्टर आरके सिंह धर्मवीर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी शामिल रहे.

यह भी पढ़ें - सारण में धावा दल ने 10 लाख रुपये कीमत के बालू सहित 55 ट्रकों को किया जब्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में बालू माफिया के बाद अब मिट्टी माफिया इन दिनों सक्रिय हो चुके हैं. पुनपुन नदी में माफियाओं द्वारा लगातार दिन रात मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है. इस अवैध मिट्टी खनन (Illegal Soil Mining) पर रोक लगाने के लिए खनन विभाग ने माफियाओं के खिलाफ छापेमारी (Mining Department Raids In Patna) की. इस दौरान विभाग की टीम ने एक जेसीबी समेत तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है. लेकिन छापेमारी की सूचना मिलते ही सभी चालक मौके से फरार होने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें - पटना में बालू घाट पर छापेमारी, 10 पोकलेन मशीन जब्त.. हिरासत में लिए गए 32 लोग

पुनपुन नदी में मिट्टी के अवैध खनन: बताया जा रहा है कि इन दिनों फोरलेन में सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. वहीं खेतों से मिट्टी नहीं मिल पा रहा है, जिसको लेकर इन दिनों कई मिट्टी माफिया विभिन्न नदियों से मिट्टी का अवैध रूप से खनन कर फोरलेन में मोटी रकम लेकर मिट्टी बेच रहे हैं. इसी क्रम में माफिया पुनपुन नदी के पिपरा थाना अंतर्गत शेखपुरा गांव में लगातार अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे थे. जिसमें तकरीबन 12 ट्रैक्टर और तीन जेसीबी से लगातार रात दिन मिट्टी का अवैध रूप से खनन कर रहे थे.

खनन विभाग की छापेमारी: मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन प्रखंड के पुनपुन नदी में अवैध रूप से मिट्टी खनन करने की लगातार सूचना खनन विभाग को मिल रहे थे. ऐसे में एक टीम बनाकर शेखपुरा गांव के पास खनन विभाग ने छापेमारी की. जहां पर मौके से एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इस दौरान सभी ट्रैक्टर और जेसीबी चालक फरार हो चुके हैं. माइनिंग ईस्पेकटर आरके सिंह ने कहा कि लगातार पुनपुन नदी में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा था. जिसकी सूचना अधिकारियों को लगातार मिल रही थी. ऐसे में आज कार्रवाई की गई है और लगातार विभिन्न जगहों पर कार्रवाई जारी रहेगी.

मिट्टी खनन में बड़ा नेटवर्क का हाथ: माइनिंग इंस्पेक्टर आरके सिंह ने कहा कि इसके पिछे एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. गुप्त सूचना यह भी मिल रही है कि इन दिनों फोरलेन में मिट्टी की ज्यादा डिमांड हो रही है. खेतों से मिट्टी नहीं मिलने के कारण मिट्टी माफिया विभिन्न नदियों से मिट्टी खनन कर बड़े पैमाने पर बेच रहे हैं. बहुत जल्द इसके पीछे खुलासा किया जाएगा. आज के ऑपरेशन में माइनिंग इंस्पेक्टर आरके सिंह धर्मवीर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी शामिल रहे.

यह भी पढ़ें - सारण में धावा दल ने 10 लाख रुपये कीमत के बालू सहित 55 ट्रकों को किया जब्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.