नई दिल्ली/पटना: स्वर्गीय रामविलास पासवान की आज पहली पुण्यतिथि (Ram Vilas Paswan Death Anniversary) है. इस अवसर पर उनके पुत्र और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपने आवास 12 जनपथ पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे.
यह भी पढ़ें- रामविलास को श्रद्धांजलि देकर बोले लालू, 'चिराग की हरसंभव करूंगा मदद, मेरा परिवार मजबूती से साथ खड़ा रहेगा
रामविलास की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में उनके कई समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे. श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला, बीजेपी सांसद हंस राज हंस, बिहार के पूर्व सांसद अरुण कुमार, जाप प्रमुख पप्पू यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर समेत कई दिग्गज पहुंचे.
बता दें कि पिछले साल 8 अक्टूबर को रामविलास पासवान का निधन हुआ था. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रामविलास के निधन के कुछ समय बाद ही लोजपा टूट गई थी. चिराग के चाचा एवं सांसद पशुपति पारस के साथ 5 सांसद पार्टी से अलग हो गए थे. चुनाव आयोग ने पार्टी का चुनाव चिह्न बंगला जब्त कर लिया है.
चुनाव आयोग ने चिराग को लोजपा (रामविलास) नाम से पार्टी का नाम और हेलीकॉप्टर चुनाव चिह्न आवंटित किया है. वहीं, पारस को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी नाम से पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न सिलाई मशीन आवंटित किया गया है. पारस ने पटना में रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनाई. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के कई बड़े नेता शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने दिल्ली में रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि