ETV Bharat / state

पटना वीमेंस कॉलेज में छात्रा से रैगिंग, 13 सीनियरों पर आरोप, 5 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं - Patna Womens College

पटना में राजनीति शास्त्र की छात्रा से रैगिंग की गई है. इस मामले में 13 सीनियर छात्राओं पर आरोप लगाया गया है. सबसे बड़ी बात की पांच दिन बीतने के बावजूद भी उन छात्राओं पर कार्रवाई नहीं की गयी है. पढे़ पूरी खबरें.

पटना वीमेंस कॉलेज में छात्रा से रैगिंग
पटना वीमेंस कॉलेज में छात्रा से रैगिंग
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 10:37 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 11:56 AM IST

पटना: पटना वीमेंस कॉलेज में राजनीति शास्त्र की छात्रा के साथ रैगिंग (Raging In Patna womens College) का मामला सामने आया है. जिले में महिलाओं के लिए सबसे बेहतर माने जाने वाले कॉलेज में छात्रा से रैगिंग किया गया है. इस मामले में कुल 13 सीनियर छात्राओं पर रैगिंग करने का आरोप है. पीड़ित छात्रा का आरोप है कि सीनियर छात्राओं ने उसकी मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट भी की है. यह घटना कॉलेज कैंपस और गेट के पास हुई है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित छात्रा की मां ने इसकी लिखित शिकायत विभागाध्यक्ष और एंटी रैगिंग कमिटी की हेड ऑफिसर विनीता प्रियदर्शी से की है. यह घटना 28 अगस्त की बताई जा रही है. एंटी रैगिंग कमिटी ((Anti Raging Squad of Patna Womens College) की आज बैठक है.

यह भी पढ़ें: PU में और बेहतर होगा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का स्तर, सिंडिकेट बैठक में 583.98 करोड़ का बजट पारित

कॉलेज में नई छात्रा से रैगिंग: दरअसल यह मामला पटना वीमेंस कॉलेज का है जहां राजनीति शास्त्र की छात्रा से सीनियर ने कॉलेज के गेट पर मारपीट कर मोबाइल छीन लिया. जिसके बाद छात्रा ने सारी बातें अपनी मां को बताई. जिसके बदा छात्रा की मां कॉलेज में आकर विभागाध्यक्ष और एंटी रैगिंग सेल के अध्यक्ष से शिकायत कर कहा कि मेरी बच्ची के साथ यहां पर सीनियर छात्राओं ने मारपीट की है और किसी को बताने पर और ज्यादा मारने की धमकी दी गई है.

'शिकायत के बाद एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है. सभी जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये हैं. इसमें हाथ से मोबाइल छीनने का फुटेज मिला है. शनिवार को एंटी रैगिंग कमेटी की फिर से बैठक बुलाई गई है, जिसमें इस मामले पर कार्रवाई किया जाएगा' - सिस्टर मारिया रश्मि , प्राचार्य, पटना वीमेंस कॉलेज

गाली गलौज का वीडियो प्रशासन को दिया: छात्रा की मां ने गाली गलौज करने का वीडियो भी कॉलेज प्रशासन के सामने दिया है. इसके बावजूद भी किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया है. कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मां ने कहा कि इस घटना को हुए 5 दिन हो गए हैं. वहीं पीड़ित छात्रा ने बताया कि सीनियर ने दोनों कानों में उंगली डालने की कोशिश की और हाथ पैर से नाखून निकाल देने की भी धमकी दी है.

यह भी पढ़ें: छात्राओं के कैंपस लौटते ही पटना वीमेंस कॉलेज में कैबिनेट चुनाव की घोषणा, 26 फरवरी को इलेक्शन

एंटी रैगिंग कमेटी का फैसला आज: इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर मारिया रश्मि ने कहा है कि शिकायत के बाद एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है. सभी जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये हैं. इसमें हाथ से मोबाइल छीनने का फुटेज मिला है. शनिवार को एंटी रैगिंग कमेटी की फिर से बैठक बुलाई गई है, जिसमें इस मामले पर कार्रवाई किया जाएगा.


पटना: पटना वीमेंस कॉलेज में राजनीति शास्त्र की छात्रा के साथ रैगिंग (Raging In Patna womens College) का मामला सामने आया है. जिले में महिलाओं के लिए सबसे बेहतर माने जाने वाले कॉलेज में छात्रा से रैगिंग किया गया है. इस मामले में कुल 13 सीनियर छात्राओं पर रैगिंग करने का आरोप है. पीड़ित छात्रा का आरोप है कि सीनियर छात्राओं ने उसकी मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट भी की है. यह घटना कॉलेज कैंपस और गेट के पास हुई है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित छात्रा की मां ने इसकी लिखित शिकायत विभागाध्यक्ष और एंटी रैगिंग कमिटी की हेड ऑफिसर विनीता प्रियदर्शी से की है. यह घटना 28 अगस्त की बताई जा रही है. एंटी रैगिंग कमिटी ((Anti Raging Squad of Patna Womens College) की आज बैठक है.

यह भी पढ़ें: PU में और बेहतर होगा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का स्तर, सिंडिकेट बैठक में 583.98 करोड़ का बजट पारित

कॉलेज में नई छात्रा से रैगिंग: दरअसल यह मामला पटना वीमेंस कॉलेज का है जहां राजनीति शास्त्र की छात्रा से सीनियर ने कॉलेज के गेट पर मारपीट कर मोबाइल छीन लिया. जिसके बाद छात्रा ने सारी बातें अपनी मां को बताई. जिसके बदा छात्रा की मां कॉलेज में आकर विभागाध्यक्ष और एंटी रैगिंग सेल के अध्यक्ष से शिकायत कर कहा कि मेरी बच्ची के साथ यहां पर सीनियर छात्राओं ने मारपीट की है और किसी को बताने पर और ज्यादा मारने की धमकी दी गई है.

'शिकायत के बाद एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है. सभी जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये हैं. इसमें हाथ से मोबाइल छीनने का फुटेज मिला है. शनिवार को एंटी रैगिंग कमेटी की फिर से बैठक बुलाई गई है, जिसमें इस मामले पर कार्रवाई किया जाएगा' - सिस्टर मारिया रश्मि , प्राचार्य, पटना वीमेंस कॉलेज

गाली गलौज का वीडियो प्रशासन को दिया: छात्रा की मां ने गाली गलौज करने का वीडियो भी कॉलेज प्रशासन के सामने दिया है. इसके बावजूद भी किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया है. कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मां ने कहा कि इस घटना को हुए 5 दिन हो गए हैं. वहीं पीड़ित छात्रा ने बताया कि सीनियर ने दोनों कानों में उंगली डालने की कोशिश की और हाथ पैर से नाखून निकाल देने की भी धमकी दी है.

यह भी पढ़ें: छात्राओं के कैंपस लौटते ही पटना वीमेंस कॉलेज में कैबिनेट चुनाव की घोषणा, 26 फरवरी को इलेक्शन

एंटी रैगिंग कमेटी का फैसला आज: इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर मारिया रश्मि ने कहा है कि शिकायत के बाद एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है. सभी जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये हैं. इसमें हाथ से मोबाइल छीनने का फुटेज मिला है. शनिवार को एंटी रैगिंग कमेटी की फिर से बैठक बुलाई गई है, जिसमें इस मामले पर कार्रवाई किया जाएगा.


Last Updated : Sep 3, 2022, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.