पटना : टैक्स चोरी केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने न्यायिक हिरासत में चल रहे जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह के बेटे कन्हैया साह को भी गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पटना से यह गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि राधाचरण साह को ईडी ने पहले ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया था.
ये भी पढ़ें - Radha Charan Sah : आठवीं तक की पढ़ाई.. जलेबी बेचने से कारोबार की शुरुआत, करोड़पति बनकर बना MLC, जानिए पूरी कहानी
आय से अधिक संपत्ति का मामला : बालू कारोबार में टैक्स चोरी के मामले में आय से अधिक संपत्ति के आरोप में ईडी ने ये बड़ी कार्रवाई की थी. पहले भी कन्हैया को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इनकम टैक्स और ईडी के अधिकारियों ने पिता-पुत्र से पूछताछ की थी.
ईटी ने कई ठिकानों पर मारा गया था छापा : फरवरी में टैक्स चोरी के मामले में आयकर ने राधा चरण के 22 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी. बिहटा थाना में एफआईआर भी दर्ज करवाया गया था. इसके बाद 6 जून को ईडी ने पटना, धनबाद, कोलकाता, हजारीबाग में एक साथ 27 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
कैश और संपत्ति के कागजात हुए थे बरामद : इस छापेमारी के क्रम में डेढ़ करोड़ कैश सहित 11 करोड़ की सम्पति के कागज बरामद किये गए थे. इससे पहले कार्रवाई के दौरान राधाचरण सेठ के पास से 1 करोड़ से अधिक नकद और 11 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिले थे. इसके बाद ही दबिश तेज कर दी गयी थी.