पटनाः बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी इन दिनों एक्टिव मोड में है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है. राबड़ी ने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'नीतीश कुमार बताए, किस दरिंदे के इशारे पर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड में 34 बच्चियों का सामूहिक बलात्कार करने वाले राक्षसों को बचाने के लिए कोर्ट के आदेश की अवेहलना करते हुए CBI तबादला कर रही है?'
सीबीआई अधिकारियों का तबादला
दरअसल, मुजफ्फरपुर शेल्टर होम दुष्कर्म मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. जबकि इनके तबादले पर कोर्ट ने रोक लगाई थी. कोर्ट पहले भी इन अधिकारियों के ट्रांसफर करने पर केंद्र सरकार को फटकार लगा चुकी है.
राबड़ी ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा है कि, 'CM बलात्कारियों को बचाना चाहते हैं क्योंकि मूँछ वाले, तोंद वाले अन्य आरोपी उनके साथ कैबिनेट में बैठे हैं?
नीतीश जी बतायें, वो ब्रजेश ठाकुर के अखबार को करोड़ों का विज्ञापन क्यों देते थे? उसके NGO को फंड क्यों करते थे? उसके घर केक खाने क्यों जाते थे? उसे चुनाव क्यों लड़वाते थे?'
-
CM बलात्कारियों को बचाना चाहते है क्योंकि मूँछ वाले, तोंद वाले अन्य आरोपी उनके साथ कैबिनेट में बैठे है?
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) January 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नीतीश जी बतायें, वो ब्रजेश ठाकुर के अख़बार को करोड़ों का विज्ञापन क्यों देते थे? उसके NGO को फ़ंड क्यों करते थे? उसके घर केक खाने क्यों जाते थे? उसे चुनाव क्यों लड़वाते थे?
">CM बलात्कारियों को बचाना चाहते है क्योंकि मूँछ वाले, तोंद वाले अन्य आरोपी उनके साथ कैबिनेट में बैठे है?
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) January 4, 2020
नीतीश जी बतायें, वो ब्रजेश ठाकुर के अख़बार को करोड़ों का विज्ञापन क्यों देते थे? उसके NGO को फ़ंड क्यों करते थे? उसके घर केक खाने क्यों जाते थे? उसे चुनाव क्यों लड़वाते थे?CM बलात्कारियों को बचाना चाहते है क्योंकि मूँछ वाले, तोंद वाले अन्य आरोपी उनके साथ कैबिनेट में बैठे है?
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) January 4, 2020
नीतीश जी बतायें, वो ब्रजेश ठाकुर के अख़बार को करोड़ों का विज्ञापन क्यों देते थे? उसके NGO को फ़ंड क्यों करते थे? उसके घर केक खाने क्यों जाते थे? उसे चुनाव क्यों लड़वाते थे?
ब्रजेश ठाकुर पर हत्या के आरोप
बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार और दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया था. इस मामले का खुलासा करते सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम यौन उत्पीड़न मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों ने 11 लड़कियों की कथित रूप से हत्या की थी. साथ ही एक श्मशान घाट से ‘हड्डियों की पोटली' बरामद हुई है. सीबीआई ने कहा कि जांच के दौरान पीड़ितों के बयानों से उन 11 लड़कियों के नाम सामने आए हैं. जिनकी ठाकुर और उनके सहयोगियों ने कथित रूप से हत्या कर दी थी.