ETV Bharat / state

पाटलिपुत्र सीट RJD के लिए प्रतिष्ठा का विषय: बेटी मीसा के लिए मनेर में डेरा डाले बैठी हैं राबड़ी देवी

राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम पर भी जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम, पंचायत चुनाव की तरह पंचायत-पंचायत घूमकर सभाएं कर रहे हैं. अगर पाटलिपुत्र में भी कर लें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

राबड़ी देवी
author img

By

Published : May 14, 2019, 11:55 PM IST

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार ने 2019 लोकसभा चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है. इस बार पाटलिपुत्र सीट से लालू परिवार की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं. पूरा राजद परिवार इस सीट पर मीसा की जीत को अपनी जीत बनाना चाहता है.

लालू परिवार पिछले 15-20 दिनों से लगातार पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में मीसा भारती के लिए घर-घर घूमकर वोट मांग रहा है. मीसा की मां राबड़ी देवी ने तो मानो पाटलिपुत्र को ही अपना दूसरा घर बना लिया है. तभी तो वह सुबह पौ फटते ही पाटलिपुत्र पहुंच जाती हैं. वह पाटलिपुत्र की जनता के बीच सुबह से देर शाम तक रहती हैं और बेटी मीसा के लिए जनाधार जुटाती हैं.

घर-घर घूम रहीं राबड़ी देवी
मंगलवार को भी राबड़ी देवी हर दिन की तरह सुबह से ही चुनाव प्रचार में निकल पड़ीं. दोपहर के बाद वह मनेर पहुंचीं. जहां उन्होंने घर-घर जाकर बेटी के लिए वोट मांगा. राबड़ी देवी ने मनेर के छितनावा, गोराया स्थान और ब्यहपुर बाजार पहुंचकर जनता के साथ जनसंपर्क किया. बता दें कि वहां की जनता ने भी राबड़ी का जमकर स्वागत किया. इस मौके पर राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम पर भी जमकर तंज कसा.

राबड़ी देवी का बयान

नीतीश के बयान पर किया पलटवार
सीएम नीतीश ने चुनावी सभा के दौरान लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा था कि लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन काल में अस्पतालों के बेड पर कुत्ता सोता था. नीतीश के इस बयान पर राबड़ी ने पलटवार करते हुए कहा कि कुत्ता नीतीश के काल में अस्पतालों में सोता होगा. उन्होंने कहा कि रामकृपाल यादव के कार्यकाल में तो अस्पतालों की गेट पर ताला लटका है, एक भी आदमी नहीं है.

पीएम पर भी साधा निशाना
वहीं पीएम के पालीगंज में होने वाली सभा के बारे में कटाक्ष करते हुए राबड़ी ने कहा कि पीएम पंचायत चुनाव की तरह पंचायत-पंचायत घूमकर सभाएं कर रहे हैं. पाटलिपुत्र में भी कर ले कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि जैसे हर जगह अनाप-शनाप बोलते हैं, वैसे ही यहां भी आकर बोल जाएंगे. राबड़ी ने कहा कि इस बार पाटलिपुत्र सीट से मीसा की जीत को कोई नहीं रोक सकता. पूरे क्षेत्र में मीसा और महागठबंधन की लहर है. जनता मीसा को भारी मतों से जिताएगी.

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार ने 2019 लोकसभा चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है. इस बार पाटलिपुत्र सीट से लालू परिवार की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं. पूरा राजद परिवार इस सीट पर मीसा की जीत को अपनी जीत बनाना चाहता है.

लालू परिवार पिछले 15-20 दिनों से लगातार पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में मीसा भारती के लिए घर-घर घूमकर वोट मांग रहा है. मीसा की मां राबड़ी देवी ने तो मानो पाटलिपुत्र को ही अपना दूसरा घर बना लिया है. तभी तो वह सुबह पौ फटते ही पाटलिपुत्र पहुंच जाती हैं. वह पाटलिपुत्र की जनता के बीच सुबह से देर शाम तक रहती हैं और बेटी मीसा के लिए जनाधार जुटाती हैं.

घर-घर घूम रहीं राबड़ी देवी
मंगलवार को भी राबड़ी देवी हर दिन की तरह सुबह से ही चुनाव प्रचार में निकल पड़ीं. दोपहर के बाद वह मनेर पहुंचीं. जहां उन्होंने घर-घर जाकर बेटी के लिए वोट मांगा. राबड़ी देवी ने मनेर के छितनावा, गोराया स्थान और ब्यहपुर बाजार पहुंचकर जनता के साथ जनसंपर्क किया. बता दें कि वहां की जनता ने भी राबड़ी का जमकर स्वागत किया. इस मौके पर राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम पर भी जमकर तंज कसा.

राबड़ी देवी का बयान

नीतीश के बयान पर किया पलटवार
सीएम नीतीश ने चुनावी सभा के दौरान लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा था कि लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन काल में अस्पतालों के बेड पर कुत्ता सोता था. नीतीश के इस बयान पर राबड़ी ने पलटवार करते हुए कहा कि कुत्ता नीतीश के काल में अस्पतालों में सोता होगा. उन्होंने कहा कि रामकृपाल यादव के कार्यकाल में तो अस्पतालों की गेट पर ताला लटका है, एक भी आदमी नहीं है.

पीएम पर भी साधा निशाना
वहीं पीएम के पालीगंज में होने वाली सभा के बारे में कटाक्ष करते हुए राबड़ी ने कहा कि पीएम पंचायत चुनाव की तरह पंचायत-पंचायत घूमकर सभाएं कर रहे हैं. पाटलिपुत्र में भी कर ले कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि जैसे हर जगह अनाप-शनाप बोलते हैं, वैसे ही यहां भी आकर बोल जाएंगे. राबड़ी ने कहा कि इस बार पाटलिपुत्र सीट से मीसा की जीत को कोई नहीं रोक सकता. पूरे क्षेत्र में मीसा और महागठबंधन की लहर है. जनता मीसा को भारी मतों से जिताएगी.

Intro:राजद प्रत्याशी मिसा भारती के लिए पूरा लालू परिवार ने पाटलिपुत्र किस को बनाया प्रतिष्ठा का विषय ,मैराथन चुनाव प्रचार कर किया जा रहा है जीत का दावा।


Body:राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार ने 2019 के लोकसभा चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है क्योंकि इस बार इस प्रतिष्ठित सीट से लालू परिवार की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ रही है और लालू के पूरा परिवार इस सीट पर मीसा की जीत को अपनी जीत बनाना चाहता है तभी तो पूरा परिवार पिछले 15 से 20 दिनों से लगातार पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में मीसा भारती के लिए घर घर घूम कर वोट मांग रहा है मीसा की मां राबड़ी देवी ने तो पाटलिपुत्र को भी अपना दूसरा घर बना लिया है तभी तो सुबह पौ फटते ही वह पहुंच जाती है पाटलिपुत्र की जनता के बीच और देर शाम तक उन्हीं के बीच रहकर मीसा के लिए वोट मांगती रहती है। मंगलवार को भी राबड़ी देवी हर दिन की तरह सुबह से ही चुनाव प्रचार में निकली है और दोपहर बाद मनेर पहुंची जहां डोर टू डोर जाकर बेटी के लिए वोट मांगा राबरी ने मनेर के छितनावा, गोराया स्थान ,ब्यहपुर, और मनेर बाजार पहुंचकर जनता के साथ जन संपर्क स्थापित किया और जनता ने भी राबरी का जमकर स्वागत किया। इस मौके पर राबरी ने मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम का भी चुनावी सभा का था जहां से उन्होंने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा था कि लालू राबड़ी के 15 साल के शासन काल में अस्पतालों के बेड पर कुत्ता सोता था। नीतीश के इस बयान पर रावण ने पलटवार किया और कहा कि कुत्ता नीतीश के अस्पताल में सोता होगा उन्होंने कहा कि रामकृपाल के कार्यकाल में तो ताला लटका है एक भी आदमी नहीं है वहां भोकने के लिए। वहीं पीएम के कल पालीगंज में होने वाले सभा के बारे में कटाक्ष करते हुए राबरी ने कहा कि पीएम पंचायत चुनाव की तरह पंचायत पंचायत घूमकर सभाएं कर रहे हैं। सब जगह सभाएं कर रहे हैं पाटलिपुत्र में भी करले कोई फर्क नहीं पड़ने वाला उन्होंने कहा कि जैसे हर जगह अनाप-शनाप बोलते हैं यहां भी आकर बोल बोल जाए कोई फर्क नहीं पड़ेगा उन्होंने कहा कि जिस तरह सभाएं कर विपक्ष पर हमला कर रहे हैं लगता ही नहीं कि वह पीएम है कि सीएम है या संत्री है।


Conclusion:राबड़ी ने कहा कि इस बार पाटलिपुत्र सीट से मीसा की जीत कोई नहीं रोक सकता पूरे क्षेत्र में मीसा और महागठबंधन की लहर है जनता मीसा को भारी मतों से जीता है कि ये रामकृपाल और पूरी भाजपा को 23 मई को पता चल जाएगा।

बाईट-राबड़ी देवी,पूर्व मुख्यमंत्री, राजद बिहार।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.