पटनाः प्रशांत किशोर पर हुए एफआईआर मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, उन्होंने पत्रकारों के जरिए पूछे गए एक सवाल के जवाब में इतना कहा कि यह नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर का मामला है. हम इसमें क्या कहें?
प्रशांत किशोर पर बोलने से किया इनकार
जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर पटना के पाटलिपुत्र थाना में फर्जी मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है. विधान परिषद के बाहर मीडिया से बातचीत में राबड़ी देवी ने कहा कि प्रशांत किशोर पर हुए एफआईआर का मामला उनका और नीतीश कुमार के बीच का है. हम इसमें कुछ नहीं कहेंगे.
ये भी पढ़ेंः FIR दर्ज होने पर बोले pk- 'सस्ती लोकप्रियता की है कोशिश, तेजी से हो मामले की जांच'
केदार शास्वत ने लगाया पीके पर आरोप
आपको बता दें कि राजनीतिक दलों के लिए काम करने वाले केदार शाश्वत ने पटना के पाटलीपुत्र थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. शाश्वत मोतिहारी के रहने वाले हैं. वे कांग्रेस के लिए भी काम कर चुके हैं. शाश्वत का आरोप है कि 'बिहार की बात' नाम का एक कार्यक्रम उन्होंने तैयार किया था, जिसकी चोरी प्रशांत किशोर ने कर ली है.